न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : सीतामढ़ी/ बिहार :
सीमा विवाद के बीच बिहार के सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा बॉर्डर पर नेपाल पुलिस ने जमकर फायरिंग की जिसमें 4 भारतीय नागरिक बुरी तरह हताहत हुए। इनमें एक की मौत हो गई जबकि तीन अन्य की हालत गंभीर बताई जाती है। भारत-नेपाल सीमा पर सीतामढ़ी जिले से लगे बॉर्डर पर नेपाल पुलिस की इस फायरिंग को दोनों देशों के बीच तनाव के नतीजे के तौर पर देखा जा रहा है।
फिलहाल मौके पर सीतामढ़ी जिला प्रशासन के कई वरीय अधिकारी रवाना हो चुके हैं। घटना सीतामढ़ी के सोनबरसा बॉर्डर इलाके के जानकीनगर गांव की है। बताया जाता है कि भारत-नेपाल सीमा पर विवाद हुआ था, जिसके बाद नेपाल पुलिस की ओर से अंधाधुंध फायरिंग की गई।
विदित हो कि भारत और नेपाल के बीच सीमा को लेकर विवाद चल रहा है। नेपाली संसद ने इसको लेकर एक प्रस्ताव भी पारित किया है, जिसमें भारत के कई सीमावर्ती हिस्सों को नेपाल का बताया गया है। फिलहाल नेपाली पुलिस की फायरिंग के बाद सीमा पर तनाव और बढ़ गया है। सभी घायल भारतीयों को स्थानीय निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।