न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : अहमदाबाद/ गुजरात :
इतिहासकार रामचंद्र गुहा के एक ट्वीट पर गुरुवार को बबाल मच गया. वहीं, बॉलीवुड एक्टर परेश रावल ने रामचंद्र गुहा के गुजरात और बंगाल को लेकर किए गए ट्वीट पर पलटवार किया है. रावल ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘इतिहास की पुस्तकों को विकृत करने के बाद, गुटलेस गुहा गुजराती/बंगाली का एक नया राग छेड़ते हैं! ऐसा लगता है जैसे उन्हें किसी की पूंछ पर मुफ्त सवारी मिल रही है…!’
गुहा ने गुजरात को बताया सांस्कृतिक तौर पर पिछड़ा
दरअसल, गुहा ने अपने एक ट्वीट में ब्रिटिश लेखक फिलिप स्प्रैट की 1939 में लिखी कुछ पक्तियों का जिक्र किया था. रामचंद्र गुहा ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘1939 में फिलिप स्प्रैट लिखते हैं कि ‘गुजरात हालांकि, आर्थिक रूप से मजबूत है लेकिन सांस्कृतिक रूप से पिछड़ा हुआ है, वहीं इसके उलट बंगाल आर्थिक रूप से पिछड़ा हुआ है, लेकिन सांस्कृतिक रूप से समृद्ध है.’
अपने ट्वीट पर विवाद बढ़ता देख गुहा ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि वह अपनी रिसर्च के दौरान मिले दूसरे लोगों के कथन को पोस्ट करते रहते हैं, क्योंकि ये उन्हें ‘आकर्षक’ लगते हैं.
गुहा ने लिखा, ‘वैधानिक चेतावनी; जब मैं अपनी रिसर्च के दौरान किसी दूसरे के कथन पोस्ट करता हूं, तो ऐसा इसलिए कि मुझे यह किसी तरह आकर्षक लगते हैं. हो सकता है कि मैं पोस्ट किए उस कथन से पूरी तरह या आंशिक रूप से सहमत भी हूं (या ना भी हूं). अपना गुस्सा या तारीफ उन शख्स की आत्मा के लिए बचाकर रखें, जिसका कथन मैंने कोट किया है.’