न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
नेपाली नम्बर का ट्रैक्टर पकड़ने व फिर उसे छोड़ देने को लेकर एसपी नवीन चन्द्र झा ने बड़ी कार्रवाई की है। कर्तब्य में लापरवाही व नेपाली नंबर का ट्रैक्टर पकड़कर छोड़ने के मामले में महुअवा थाने के थानाध्यक्ष के अलावे एक जमादार व दफादार को एसपी ने निलंबित कर दिया है। इसके साथ हीं कर्तव्य में लापरवाही सामने आने पर नकरदेई एसएचओ निलंबित व हरपुर एसएचओ को लाइन हाजिर किया गया है। एसपी के कार्यकाल में यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
एसपी श्री झा ने कहा कि जनप्रतिनिधि के संबंधी के नेपाली नंबर के ट्रैक्टर को पकड़कर छोड़ने के मामले में महुअवा एसएचओ अनिल कुमार, जमादार नवीन कुमार सिंह, जमादार ब्रजेश सिंह, दफादार प्रमोद सिंह को निलंबित किया गया है। जनाक्रोश की शिकायत पर रक्सौल डीएसपी से मामले की जांच कराई गई तो महुअवा थाने के एसएचओ समेत सभी दोषी पाये गये। डीएसपी की जांच रिपोर्ट में उक्त आरोप की सत्यता सामने आने के बाद सस्पेंशन की कार्रवाई की गई है।
वही कर्तव्य में लापरवाही सामने आने पर नकरदेई एसएचओ गीतेश कुमार सिंह को निलंबित व हरपुर एसएचओ जितेंद्र कुमार को लाइन हाजिर किया गया है। जिले में पुलिस कप्तान की इस बड़ी कार्रवाई के बाद मैना जा रहा है कि कई पुलिस के लोगो की बेचैनी बढ़ सी गई है।