न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
केंद्र सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर बिहार सरकार के कला संस्कृति व युवा विभाग मंत्री प्रमोद कुमार ने शनिवार को लोगों के बीच मास्क व साबुन का वितरण किया। इस दौरान शहर के विभिन्न चौक-चौराहों सहित विधानसभा के पीपराकोठी, ठेकहां व लखौरा के कई गांवों में दुकानदारों के बीच मास्क, साबुन, हैंडवास, सैनिटाइजर आदि का वितरण किया। साथ ही लोगों से शारीरिक दूरी का पालन करते हुए घर से निकलने पर मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करने की अपील की।
वही मंत्री ने केंद्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्याकाल के एक वर्ष पुरा होने पर प्रधानमंत्री के द्वारा किए गए कार्यो की सराहना की। मौके पर मंत्री के साथ योगेंद्र प्रसाद, रविभूषण श्रीवास्तव, मैनेजर सिंह, वीरबहादुर प्रसाद, संजय सिंह लिटिल, रामेश्वर महतो, पूण्यदेव पंडित, उतम मिश्रा, मनोज कुमार, अभिताभ भार्गव, ओमप्रकाश सिंह, कामेश्वर चौरसिया, रविद्र सहनी, संजय ठाकुर, जितेंद्र चौधरी, चंदेश्वर सहनी, चंद्रशेखर प्रसाद, किशोरी सहनी, नथुनी पंडीत आदि मौजूद थे।