न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन महीनों से जारी है. इस दौरान दूसरे प्रदेशों से प्रवासी मजदूर वापस लौट रहे हैं. इन भूखे प्यासे प्रवासी मजदूरों को जिला पुलिस मदद कर रही है. पुलिस इनके लिए भोजन, पानी की व्यवस्था कर रही हैं.
प्रवासी मजदूरों के लिए छतौनी थाना की पुलिस भोजन और पानी की व्यवस्था करा रही है. प्रवासी मजदूर को छतौनी बस स्टैंड में पुलिस भोजन के पैकेट के साथ पानी का बोतल भी बांट रही है. मजदूर भी पुलिस की इस मदद की तारीफ कर रहे हैं. छतौनी इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुमर के नेतृत्व में पुलिस की टीम प्रवासियों के स्वागत में लगी है.
प्रवासी मजदूरों का आना जारी
बता दें कि लॉकडाउन के बाद दूसरे प्रदेशों से प्रवासी मजदूरों का लौटना जारी है. शुरुआत में लोग पैदल, साइकिल और अन्य साधनों से अपने प्रदेश लौट रहे थे. इसके बाद सरकार ने ट्रेन और बसों के माध्यम से प्रवासियों को उनके गृह जिला छोड़ रही है. बिहार में भारी संख्या में प्रवासी मजदूर लौट रहे हैं.