न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव :
ई. युवराज, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह :
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए 20 लाख करोड़ के पैकेज के दूसरे किस्त को लेकर आज एलान कर रही हैं। उन्होंने कृषि कर्ज पर इंटरेस्ट सब्वेंशन और प्रॉम्पट रिपेमेंट इंसेंटिव का लाभ अब 31 मई, 2020 तक देने की बात कही। वित्त मंत्री ने 25 लाख नए किसान क्रेडिट कार्ड होल्डर्स के लिए 25,000 करोड़ रुपये के लोन को मंजूरी का एलान भी किया। उन्होंने कहा कि आज प्रवासी मजदूरों, किसानों, स्वरोजगारों की बात होगी, जो 9 घोषणाएं की जाएंगी उनमें से 3 प्रवासी मजदूरों के लिए होगी वित्त मंत्री ने कहा कि गरीब कल्याण योजना देश के गरीब लोगों के लिए था।आइये जानते हैं, वित्त मंत्री की आज की बड़ी घोषणा…
क्या कहा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने
वित्त मंत्री ने 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज के बारे में विवरण देते हुए कहा कि तीन करोड़ सीमांत किसानों ने किफायती दरों पर चार लाख करोड़ रुपये का लोन प्राप्त किया है।
वित्त मंत्री ने कहा कि मार्च में रूरल इंफ्रा फंड के तहत राज्यों को 4200 करोड़ रुपए दिये गए।
मार्च, अप्रैल में 86600 करोड़ रुपए के 63 लाख कृषि लोन मंजूर किए।
मार्च, 2020 में ग्रामीण इलाकों के बुनियादी ढांचे के लिए राज्यों को 4,209 करोड़ रुपये की सहायता उपलब्ध करायी गई।
एक मार्च, 2020 से 30 अप्रैल, 2020 के बीच कृषि के लिए 86,600 करोड़ रुपये का लोन दिया गया।
9 योजनाओं में से 2 योजना छोटे किसानों से संबंधित,3 अप्रवासी मजदूरों, स्ट्रीट वेंडर्स के लिए भी योजना
लोन मोरेटोरियम का तीन करोड़ किसानों ने फायदा उठाया।
किसान लोन इंटरेस्ट सबवेंशन स्कीम 31 मई तक बढ़ाई गई।
दो महीने में 25 लाख नए क्रेडिट कार्ड जारी किए गए।
कृषि ऋण पर इंटरेस्ट सब्वेंशन और प्रॉम्पट रिपेमेंट इंसेंटिव का लाभ अब 31 मई, 2020 तक मिलेगा
25 लाख नए किसान क्रेडिट कार्ड होल्डर्स के लिए 25,000 करोड़ रुपये के लोन को मंजूरी
आज प्रवासी मजदूरों, किसानों, स्वरोजगारों की बात
9 में से 3 प्रवासी मजदूरों के लिए.
गरीब कल्याण योजना देश के गरीब लोगों के लिए था