न्यूज़ टुडे टीम एक्सक्लूसिव : नई दिल्ली :
कोरोनावायरस संकट और लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिर एक बार देश को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी आज रात 8 बजे देश से मुखातिब होंगे. लॉकडाउन के तीसरे चरण की मियाद 17 मई को को खत्म हो रही है. ऐसे में पीएम मोदी के संबोधन पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं. ये ऐसा पांचवां मौका होगा जब कोरोना संकट को लेकर पीएम मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे. एक बार उन्होंने वीडियो संदेश जारी किया. पीएमओ की ओर ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गयी है. पीएम मोदी के देश के नाम संबोधन की खबर आते ही ट्वीटर पर लॉकडाउन 4.0 ट्रेंड होना शुरू हो गया है. ट्वीटर पर 32.8 हज़ार लोग इस बारे में बात कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री का यह संबोधन कोरोना को लेकर सोमवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ हुई बैठक हो रहा है. सूत्रों की ओर से सोमवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, देश में 17 मई के बाद भी लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है. मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में लॉकडाउन आगे किस रूप में होगा इसके लिए प्रधानमंत्री ने सभी राज्यों से 15 मई तक सुझाव मांगे हैं.