न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव :
डा. राजेश अस्थाना, एडिटर इन चीफ, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह :
बिहार के 25 बड़े शहरों के करीब 15 हजार फुटपाथी दुकानदारों को मल्टी नेशनल ई-कामर्स कंपनी से जोड़कर रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। इस दौरान वेंडरों को कौशल प्रशिक्षण भी मिलेगा जिससे उनके काम की गुणवत्ता बढ़ सके।
बिहार के 25 बड़े शहरों के करीब 15 हजार फुटपाथी दुकानदारों को मल्टी नेशनल ई-कामर्स कंपनी से जोड़कर रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। इस दौरान वेंडरों को कौशल प्रशिक्षण भी मिलेगा, जिससे उनके काम की गुणवत्ता बढ़ सके। नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से पहले चऱण में बिहार के विभिन्न शहरों से करीब पांच हजार वेंडरों को मल्टी नेशनल कंपनी से जोड़ा गया है। इसमें खाद्य पदार्थ की सप्लाई के लिए 618 वेंडरों को स्विगी और 60 को जोमेटो कंपनी से जोड़ा गया है। सरकार की इस योजना से निम्न आयवर्गीय परिवारों की आर्थिक और सामाजिक हालत में भी अपेक्षित सुधार होगा।
खाने-पीने का सामान बेचने वालों को भी मिलेगा लाभ
राज्य में पटना, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, बिहारशरीफ, बेगूसराय जैसे दो दर्जन से अधिक शहर के फुटपाथी दुकानदारों को इसका लाभ मिलेगा। खाने-पीने की सामग्री बेचने वाले दुकानदारों के साथ ही दर्जी, मोची, कपड़ा प्रेस करने वाले, प्लंबर सहित दूसरे क्षेत्र में काम करने वाले दुकानदारों को भी इसका लाभ मिलेगा। मल्टी नेशनल कंपनी से जोडऩे के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग विभाग की ओर से वेंडरों का पैन कार्ड, आधार कार्ड सहित दूसरे आईडी का रजिस्ट्रेशन किया गया है।
कोरोना काल से उबरने में मिल रही मदद
फुटपाथी दुकानदारों को कोरोना काल से उबरने में पीएम स्वनिधि योजना ने काफी मदद की। औरंगाबाद के वार्ड 29 के विकास कुमार बताते हैं कि स्वनिधि योजना की मदद से उन्होंने फिर से ठेले पर व्यवसाय शुरू किया। कंकड़बाग में फास्ट फूड की दुकान लगाने वाले रामाशीष का कोविड काल में बिजनेस बुरी तरह से बर्बाद हो गया था। नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत कर्ज देने के साथ ही जोमैटो से जोड़ा गया।