Close

न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : देश मे कोरोनावायरस की रफ्तार पर ब्रेक नहीं, 1981 लोग अभी तक दम तोड़ चुके हैं. जबकि 59662 लोग अब भी इस बीमारी की चपेट में

न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : नई दिल्ली :

दुनियाभर में कोरोनावायरस की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग पा रही है. दुनिया के कई देश वायरस को खत्म करने के लिए वैक्सीन बनाने में जुटी है, लेकिन अभी तक उन्हें सफलता प्राप्त नहीं हुआ है. पूरी दुनिया में अब तक कोरोना से 2 लाख 70 हजार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 35 लाख के आसपास लोग संक्रमित हैं. भारत में कोरोनावायरस के कारण 1981 लोग अभी तक दम तोड़ चुके हैं. जबकि 59662 लोग अब भी इस बीमारी की चपेट में है. भारत सरकार कोरोना पर काबू पाने के लिए पिछले 45 दिनों से देश में लॉकडाउन लगाया है. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन की अवधि अभी आगे भी बढ़ सकती है.

24 घंटे में 95 की मौत

पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,320 और मामले सामने आए हैं और 95 लोगों की मौत हुई हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारत में कोरोनावायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 59,662 हो गई है. वहीं 17,847 लोग अब तक डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 1,981 पर पहुंच गयी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top