Close

न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पूर्वी चंपारण जिला भी रेड जोन की ओर अग्रसर होने से आज से पुराने रोटेशन यानि 27 अप्रैल को जारी रोस्टर के अनुसार ही व्यवसायिक प्रतिष्ठानें खुलेगी : जिलाधिकारी

न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार

पूर्वी चंपारण जिला भी रेड जोन की ओर अग्रसर होने से बुधवार से पुराने रोटेशन यानि 27 अप्रैल को जारी रोस्टर के अनुसार ही व्यवसायिक प्रतिष्ठानें खुलेगी। जिलाधिकारी कपिल अशोक शीर्षत ने इसे कड़ाई से अनुपालन के निर्देश दिए हैं।

गौरतलब हो कि मंगलवार से प्रभावी होने वाले आदेश को जिलाधिकारी कपिल अशोक शीर्षत ने अपने आदेश संख्या 1003 दिनांक 5 मई 2020 से तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है।

अपने नए आदेश में जिलाधिकारी श्री शीर्षत ने कहा है कि कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है क्योंकि 3 मई को जिले में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजो के कारण पूर्वी चंपारण जिला भी रेड जोन की ओर अग्रसर हो रहा है।

जिलाधिकारी श्री शीर्षत कहा है जब तक जिले में सभी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव नही हो जाता तबतक दुकानें खुलने का पूर्व में जारी पत्र पत्रांक 157 दिनांक 27 अप्रैल को निर्गत रोस्टर के अनुसार ही जिले में दुकानें खुलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top