न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : नई दिल्ली :
कोरोनावायरस का कहर देश-दुनिया में जारी है. भारत में लॉकडाउन की अवधि खत्म होने को है मगर हर रोज नये मामले बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना के कुल मामले 35 हजार पार कर चुका है. शुक्रवार सुबह तक देश में संक्रमण का कुल आकंड़ा 35043 है. इसमें से 1147 लोगों की मौत हो चुकी है.
आज श्रम दिवस है. देश के महाराष्ट्र राज्य में कोरोना संकट के बीच सियासी गरमी बढ़ी हुई है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने खुद को विधान पार्षद मनोनीत करने को लेकर राज्यपाल के फैसले पर असमंजस के बीच, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है. देश दुनिया के तमाम अपडेट्स जानने के लिए बने रहें हमारे साथ ..
देश में कोरोना के मामले 35 हजार पार, 1147 की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना के कुल मामले 35 हजार पार कर चुका है. शुक्रवार सुबह तक देश में संक्रमण का कुल आकंड़ा 35043 है. इसमें से 1147 लोगों की मौत हो चुकी है. 25007 एक्टिव केस है जबकि 8889 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं.