न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
सुशासन बाबु की विफलता के कारण ही बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि है, बिहार में फ़िलहाल कोरोना पॉजिटिव मरीजों संख्या 341 हो गई है। यह सही समय पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कदम नहीं उठाने के कारण ही हुआ है। उक्त बातें बिहार महिला कांग्रेस की पूर्व उपाध्यक्ष सह बापू धाम ट्रस्ट ( पं. चंपारण ) की अध्यक्ष मंजूबाला पाठक ने जारी बयान में कही।उन्होंने बताया कि बिहार में स्वास्थ्य क्षेत्र का बुरा हाल है। स्वस्थकर्मियों के पास न तो प्रयाप्त मास्क हैं, न ही पीपीई किट जिसके कारण स्वास्थ्यकर्मी भी संक्रमित हो रहें है। जांच किट ऑर उपकरण नहीं होने से समुचित जांच नहीं हो रहा है और ये जांच रफ्तार भी धीमी है। रसूखदार और सत्ता के विधायक, सांसद और उनके सगे संबंधी के द्वारा लॉकडाउन के उलंघन से आम जनमानस भी पूर्णत लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं फलस्वरूप संक्रमण तेजी से फैला हैं।हॉटस्पॉट जगहों को समय रहते पहचान कर उनको सील नहीं किया गया फलस्वरूप संक्रमण इतना व्यापक स्तर पर फ़ैल गया। सरकार द्वारा लोगों को व्यापक स्तर पर जागरुकता कार्यकर्म नहीं चलाया गया या विज्ञापन भी नियमित नहीं दी गई। उन्होंने नीतीश सरकार से मांग किया है कि कोरोना के रोकथाम के लिए बिहार में कारगर कदम उठाएं और लॉकडाउन का उलंघन करनेवाले जनप्रतिनिधियों पर कार्यवाही करें।