न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
डीएम कपिल अशोक शीर्षत व एसपी नवीन चन्द्र झा ने आज सोमवार की शाम मोतिहारी बलुआ स्थित सब्जी बाज़ार पहुंच कर सोशल डिस्टेंसिंग की पड़ताल की। इस दौरान डीएम ने एसडीओ सदर प्रियरंजन राजू को बाज़ार को कही और शिफ्ट करने या दुकानदारों को दूरी बना कर बैठाने का निर्देश दिया। कहा कि भले ही दुकानदारों की लाइन कितनी भी लंबी हो जाए पर दो दुकानों के बीच के फासले को ध्यान में रखी जाए।इस दौरान कई वाहनों का जांच किया गया। मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि बिना आवश्यकता के किसी की आवाजाही नहीं होने दिया जाएगा। जिला पदाधिकारी ने कहा कि 28 अप्रैल से दोपहर 3 बजे तक ही दुकाने खुलेगी। इसके बाद वाहनों का परिचालन भी पूर्णतः बन्द कर दिया जाएगा।पुलिस – प्रशासन ने सोमवार से ही सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। जांच के क्रम में दो पुलिस का लोगों लगे बाइकों को रोका गया और उन्हें कड़ी फटकार लगाई गई। इसके अलावे डीएएम एसपी ने स्वयं कुछ चारपहिया वाहनों का पास चेक किया।