न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार
पूर्वी चंपारण मोतिहारी के जिलाधिकारी कपील अशोक शीर्षत की अध्यक्षता में आईएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) प्रतिनिधियों एवं निजी चिकित्सकों की बैठक हुई। डीएम ने कहा कि कोविद 19 के कारण उत्पन्न आपातकालीन परिस्थिति से प्रभावकारी तरीके से निपटने में आईएमए से सहयोग की अपेक्षा है और प्रशासन आपको हर संभव मदद करेगा।इस क्रम में सभी निजी नर्सिंग होम एवं ओपीडी को प्रारंभ कर मरीज का इलाज करते हुए कोरोना के संक्रमण से बचाव की जानकारी देते हुए जागरूक करें। बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई एवं निर्देशों के अनुपालन का निर्देश दिया गया।मौके पर आपदा प्रबंधन के अपर समाहर्ता शशि शेखर चौधरी, अनिल कुमार, निजी चिकित्सक डा. डी. नाथ, डा. परवेज, डा. सी बी सिंह, डा. आशुतोष शरण आदि उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित चिकित्सा प्रतिनिधियों को कोविद 19 से संबंधित संभावित मरीज संज्ञान में आने पर तत्काल उक्त आशय की सूचना सदर अस्पताल को देने का निर्देश दिया गया।कंट्रोल रूम से किए जा रहे सहयोग कार्य की हुई समीक्षा बैठक के पूर्व जिलाधिकारी ने जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा आम नागरिकों के सहयोग हेतु किए जा रहे कार्यों की अनुमंडल वार समीक्षा की एवं यथोचित दिशा निर्देश दिए ।