न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : नई दिल्ली :
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 53 मीडिया कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार सतर्क हो गई है। ऐसे में दिल्ली में भी मीडियाकर्मियों के कोरोना टेस्ट करवाए जाएंगे।दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बाबत एक ट्वीट का जवाब देते हुए इशारों-इशारों में मीडिया कर्मियों के टेस्ट करवाने के संकेत दिए हैं। दरअसल, एक शख्स ने मुंबई में 53 मीडियो कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी दी थी। इस पर प्रतिक्रिया में केजरीवाल ने ट्वीट किया- ‘श्योर वी विल दू दैट’ ।यहां पर बता दें कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है, तो दूसरे स्थान पर स्थान पर दिल्ली है। दोनों ही राज्यों में तेजी से कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। दिल्ली में जहां 2000 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं, तो पूरे महाराष्ट्र में कोरोना पीड़ितों की संख्या 3000 को पार कर गई है। कोरोना टेस्ट के बाद सोमवार को ही मुंबई में 53 पत्रकार कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इन सभी पत्रकारों को फिलहाल इलाज के लिए आइसोलेशन में रखा गया है।यहां पर बता दें कि दिल्ली में अब तक कुल 2081 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं। इनमें बड़ी संख्या में निजामुद्दीन तब्लीगी मकरज स्थित जमाती हैं। वहीं, दिल्ली सरकार ने अपने अहम फैसले में तय किया है कि कोरोना के लिए अधिकृत अस्पतालों में अब सिर्फ गंभीर और उन्हीं मरीजों का इलाज होगा, जिन्हें सांस लेने में परेशानी, इन्टेंसिव केयर की जरूरत व पुरानी बीमारी होगी। यही वजह है कि कोविड अस्पतालों से हल्के लक्षण व बिना लक्षण वाले कोरोना संक्रमित लोगों को कोविड केयर सेंटर में स्थानांतरित किया जा रहा है।इस बीच दिल्ली में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने सोमवार से कोरोना की रैपिड टेस्टिंग शुरू कर दी है। दिल्ली सरकार ने एक हफ्ते में 42 हजार रैपिड टेस्टिंग का लक्ष्य तय किया है। सभी हॉट स्पॉट जोन में रैपिड टेस्टिंग की जाएगी।