
न्यूज़ टुडे टीम फ़िल्म अपडेट : पटना/ बिहार :
बिहार के पटना का रहने वाला 13 साल का वो लड़का जिसे ‘द कपिल शर्मा शो’ ने नया नाम दिया था- खजूर। कपिल शर्मा शो का हिस्सा बनने से पहले खजूर को लोग उनके असल नाम कार्तिकेय राज से ही जानते थे। लेकिन साल 2016 में जब वे कपिल के नजरों में आए तो उनकी ना सिर्फ किस्मत बदली बल्कि टीवी की दुनिया में वो नन्हें हास्य कलाकार के रूप में भी ख्याति पाए।
कार्तिकेय राज ‘इंडिया बेस्ट ड्रामेबाज़’ सीजन टू में बेस्ट एक्टर अवार्ड से भी नवाज़ा जा चुका है। यह अवार्ड उन्हे कपिल शर्मा ने ही दिया था, जब वह गेस्ट के रूप में शो के फाइनल्स में आऐ थे। कार्तिकेय राज की एक्टिंग और डायलोग की परफेक्ट टाइमिंग देखकर विवेक ऑबराय और साजिद खान ने उनकी तुलना गोविंदा से की है। कार्तिकेय राज के पिता पेशे से बिल्डर और माता टेलर हैं।