न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी- पटना/ बिहार :
बिहार सरकार के मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिमग माध्यम से कल देर शाम कंटेनमेंट जोन में सैंपलिंग को लेकर प्रमंडल वार, जिला वार गहन समीक्षा की और व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने कंटेनमेंट जोन में सेंपलिंग 100℅ कराने व कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन पूर्णत: लागू कराने का निर्देश दिया। कहा कि कंटेनमेंट जोन में कड़ी चौकसी रखी जाए, जिससे लोग बाहर ना आ सके।
आवश्यक सेवा की वस्तुएं वहां उपलब्ध कराई जाएं। बफर जोन बनाकर उसका सैनिटाइजेशन एवं लाक डाउन जैसा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया साथ ही उसमें सधन पेट्रोलिंग कराने को कहा। मुख्य सचिव ने कहा की कंटेनमेंट जोन में टेस्टिंग तेज कराएं। जिस जिले में पॉजिटिविटी 7% से कम है, वहां आरटीपीसीआर ( RTPCR) सैंपलिग थ्री टाइम्स कलेक्ट कराएं और संक्रमित व्यक्ति को आइसोलेट करें। आशा कार्यकर्ता प्रतिदिन कंटेनमेंट जोन में आइसोलेट व्यक्ति के घर घर जाएं और उसका रिपोर्ट कलेक्ट करें।
वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में गृह सचिव , स्वास्थ्य के प्रधान सचिव भी दरभंगा से जुड़े रहे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मोतिहारी डीएम शीर्षत कपिल अशोक, पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा, सहायक समाहर्ता ,उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी समेत जिले के अन्य विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।
जिलाधिकारी ने कोविड-19 के गठित सभी सेलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर मुख्य सचिव के दिशा निर्देश से उन्हें अवगत कराया। स्वास्थ्य विभाग, कंट्रोल कम टेलीमेडिसिन सेंटर सभी अनुमंडलों में स्थापित आइसोलेशन सेंटर में की गई व्यवस्था की गहन समीक्षा की। कंटेनमेंट जोन, बफर जोन एवं सैंपलिंग के बारे में पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।