न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
मोतिहारी शहर में बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर सख्ती बढ़ा दी गई है। मंगलवार को सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू के नेतृत्व में शहर के गांधी चौक से जानपुल तक मास्क जांच अभियान चलाया गया।
इस क्रम में जो भी लोग बिना मास्क लगाए घुमते हुए नजर आए उन्हें रोककर पहले स्थिति की गंभीरता को ले समझाया गया साथ ही पचास रुपये जुर्माना की राशि की भी वसूली की गई।
एसडीओ श्री राजू ने बताया कि कुल 2500 रुपये जुर्माना की राशि की वसूली की गई। उन्होंने ने दुकानदारों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि वे शाररीकि दूरी के नियमों का पालन करते हुए दुकान चलाए। साथ ही बिना मास्क पकड़े जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कहा गया कि यह अभियान नियमित चलेगा।