Oन्यूज़ टुडे टीम अपडेट : रामगढ़वा- मोतिहारी/ बिहार :
कहते हैं कि कुछ करने व पाने की जज्बा व जुनून हो तो कुछ भी नामुमकिन नहीं। इस उक्ति को अपनी ईमानदारी,कर्मनिष्ठा व काबिलियत की बदौलत चरितार्थ किया है रामगढ़वा प्रखंड के चंपापुर बाजार निवासी व मोतिहारी कोर्ट के पीपी मणि कुमार ने । जिन्हें गृह मंत्रालय भारत सरकार ने मोतिहारी कोर्ट का इकलौता स्पेशल पीपी चयनित कर बीआईएसए हाजीपुर के सभागार में बिका डायरेक्टर के द्वारा पांच दिवसीय पौक्सो एक्ट की ट्रेनिंग दिलवाई गई है।
तत्पश्चात बिका डायरेक्टर के द्वारा प्रशिक्षण प्रमाणपत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि 18 वर्ष से कम उम्र की लड़की व लड़का के साथ आए दिन हो रहे सेक्सुअल ह्रास से संबंधित सुनवाई के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा यह कानून बनाई गई है।
गौरतलब हो कि 2012 में घटित चर्चित निर्भया हत्या कांड के बाद आई कानूनी समस्या को मद्देनजर रखते हुए सरकार ने यह कानून बनाया है। जिसके लिए मणि कुमार की ईमानदारी व काबिलियत को देखते हुए सरकार ने उनका चयन कर उन्हें पांच दिन का प्रशिक्षण दिलवाई है। विदित हो कि जिले भर से मोतिहारी कोर्ट में आने वाले नाबालिग लड़की या लड़के वाले इस तरह के मामले का बहस मणि कुमार के द्वारा ही किया जाएगा। सरकार द्वारा मणि कुमार को पौक्सो एक्ट का स्पेशल पीपी चयनित किए जाने पर उनके परिजनों सहित रामगढ़वा वासियों व शुभचितकों में काफी हर्ष है।
इस उपलब्धि के लिए मणि कुमार को बधाई देने व शुभकामनाएं व्यक्त करने वाले लोगों में पूर्व विधायक महेश्वर सिंह, मोहम्मद ओबैदुल्लाह,श्याम बिहारी प्रसाद, जदयू जिलाध्यक्ष भुवन पटेल, जदयू किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष, जनता दलयू राज्य परिषद के सदस्य, ढाका विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी तथा कुशवाहा महासभा पूर्वी चंपारण के जिला संरक्षक रामपुकार सिन्हा कुशवाहा, सेवानिवृत्त पेशकार, अधिवक्ता व जदयू विधि प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष अमर नाथ प्रसाद, दीपक पटेल, कुमकुम सिन्हा, अधिवक्ता मोहम्मद शहाबुद्दीन, अनोज तिवारी,पीपी व अधिवक्ता रामाकांत जी, अधिवक्ता देवेंद्र कुशवाहा, तेज नारायण चौधरी, जिला उपाध्यक्ष जदयू मोहम्मद एहतेशान, अवध बिहारी प्रसाद, नवल किशोर प्रसाद, अमरेन्द्र सिंह, ठाकुर जी के पवित्र पंजाधारी व सह प्रतिऋत्विक अनंत कुमार झा, अधिवक्ता राम लखन शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा, रविंद्र कुमार सिंह, अधिवक्ता कुमोद बिहारी , मोहन प्रसाद ज्वेलर्स , अंजुम असगर, अधिवक्ता चंद्रेश्वर सिंह, दीपक कुमार, अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह , जदयू महिला नेत्री शोभा सिंह, रंजीत सिंह, बबन कुशवाहा, दिनेश गुप्ता, सुदामा गुप्ता, जयराम सिंह कुशवाहा, चंपापुर निवासी व उनके बड़े भाई भरत प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद, मुकेश कुमार, उनके ग्रामीण व पूर्व मुखिया केशव प्रसाद, उप मुखिया पति तारा चंद प्रसाद , पंचायत समिति सदस्य राम पुकार ठाकुर , उनके भतिजा व शिक्षक एवं ठाकुर जी के परम भक्त राकेश कुमार तथा ठाकुर जी के पवित्र पंजाधारी व अधर्यू दिलीप पांडे सहित दर्जनों लोगों का नाम शामिल है। जिन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।