न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पटना/ बिहार :
बिहार के मौजूदा मुख्य सचिव दीपक कुमार बिहार विधान सभा का अगला चुनाव करवाएंगे. बिहार सरकार के अनुशंसा पर केंद्र सरकार ने 1984 बैच के आइएएस अधिकारी दीपक कुमार को 6 महीने का सेवा विस्तार दे दिया है. बता दें कि मुख्य सचिव दीपक कुमार आने वाले 31 अगस्त को सेवानिवृत्त होने वाले थे, लेकिन अब वे अगले 6 महीने तक यानी फरवरी 2021 तक बिहार के मुख्य सचिव के पद पर बने रहेंगे.
दीपक कुमार करवाएंगे बिहार विधानसभा चुनाव
गौरतलब है किबिहार में अगले कुछ महीनों में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए उन्हें सेवा विस्तार दिए जाने की संभावना जताई जा रही थी. इसके पहले बिहार सरकार के प्रस्ताव पानी भारत सरकार द्वारा उन्हें 29 फरवरी तक सेवा विस्तार 1 अगस्त तक सेवा विस्तार दिया गया था. अब फरवरी तक विस्तार कंटिन्यू कर दिया गया है.
सीएम नीतीश के करीबी माने जाते हैं दीपक कुमार
बिहार के मौजूदा मुख्य सचिव दीपक कुमार एक तेजतर्रार और काबिल अफसर के रूप में जाने जाते हैं. प्रदेश में कई विभागों के अलाहाबाद दीपक कुमार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भी प्रधान सचिव के पद पर काम किया है. उन्हें 2018 में बिहार के मुख्य सचिव का दायित्व सौंपा गया था मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दीपक कुमार काफी करीबी माने जाते हैं.