न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : नई दिल्ली :
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि हम स्थायी रूप से लॉकडाउन नहीं कर सकते। इस बीच देश में लॉकडाउन 4 का काउंटडाउन अब बस खत्म होने वाला है। देश में लॉकडाउन बढ़ाया जाए या नहीं इसको लेकर सरकार को आज-कल में फैसला लेना है। भारत फिलहाल कोरोना से प्रभावित देशों में 9वें नंबर पर है।
इस बीच देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में देश में रिकॉर्ड 7,964 मामले सामने आए हैं। इस दौरान सबसे ज्यादा 265 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना वायरस के कारण मौत का आंकड़ा अब 5 हजार के पास पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से अब तक 4971 लोगों की मौत हो चुकी है।
ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कुल 1,73,763 मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में फिलहाल 86,422 एक्टिव केस हैं, वहीं 82,370 लोग ठीक हो चुके हैं।