न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
मोतिहारी जिले में लॉक डाउन के दौरान जिला प्रशासन सर्तक है। यह जानकारी जिलाधिकारी कपिल अशोक शीर्षत ने दी। राधाकृष्णन भवन में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान डीएम ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 13 हैं। वहीं जिले में अबतक कुल 193043 लोगों की स्क्रीनिंग किया जा चुका है।
मौके पर मौजूद पुलिस अधीक्षक नवीन चन्द्र झा ने बताया कि अबतक जिले में लॉक डाउन उल्लंघन के 180 मामले दर्ज किया गया है। जबकि ऐसे मामलों में 190 व्यक्तियों की गिरफ्तारी किया गया है।
उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर दूर्भावना फैलाने वाले 18 मामलों में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया। वाहन जाँच मे बतौर अर्थ दंड 85लाख रूपये की वसूली किया गया है।