न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
रोजी-रोटी के तलाश में देश के विभिन्न प्रदेशों में जाकर काम करने वाले बिहार के लोग लॉकडाउन में अपने गांव आ चुके है। वे इनदिनों अपने गांव को बेहतर बनाने के लिए श्रम करने में जुटे है। ग्रामीण क्षेत्रों में पानी निकासी और पटवन के लिए प्रखंड क्षेत्र के सकरार पंचायत के अंतर्गत परड़िया मुशहरी नहर की मरम्मति का कार्य मनरेगा से शुरू हो गया है। इस कार्य के द्वारा बाहर से घर वापस आए प्रवासी मजदूरों को मनरेगा से मजदूरी दी जा रही है। साथ ही नाला की सफाई से बाढ़ की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
इस कार्य को सकरार पंचायत में समिति सदस्या कोशिला देवी द्वारा कराया जा रहा है। इनके प्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता ओमप्रकाश पासवान ने बताया कि इस नहर की सफाई सकरार पंचायत का सीमांत रामगढ़वा से लेकर किशुनटोली तक कराया जा रहा है।
कोरोना के कारण हुए लॉक डाउन से इस पंचायत में बाहर से घर वापस लौटे सैकड़ों मजदूरों के क्वारंटाइन होने के बाद रोजी रोजगार की समस्या उत्पन्न हो गई थी। समिति सदस्य ने इन प्रवासी मजदूरों को मनरेगा से रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में यह सार्थक प्रयास किया है।