
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
एसडीओ सदर प्रियरंजन राजू के नेतृत्व में मोतीझील के अतिक्रमणकरियों पर आज बुलडोजर चला। जेसीबी से अतिक्रमण किये पक्का निर्माण तोड़े गए। अतिक्रमण मुक्त करने के लिए एक दशक से चल रहा था प्रयास। मोतिहारी नगर के बीचोबीच है मोतीझील।
रोइंग क्लब से गांधी चौक तक मोतीझील से बड़े बिल्डर के अतिक्रमण को हटाने के लिए जेसीबी, मजदूरों एवं अन्य उपकरणों का इंतजाम नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार ने किया है। साथ ही कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद मलवा हटाने के लिए भी ट्रैक्टर ट्रॉली का इंतजाम किया है।
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को योजनाबद्ध ढंग से 10 से15 दिनों के अंदर मोतीझील से अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया है। साथ ही जिलाधिकारी ने यह भी आदेश दिया है कि जितने भी ड्रेनेज का अतिक्रमण शहरी क्षेत्र में किया गया है उस पर से भी अतिक्रमण खाली करा दें। जिलाधिकारी ने आम जनता से अपील की है एवं नगर परिषद के अध्यक्षा से भी कहा है।
उन्होंने अतिक्रमण हटाने में सभी लोग एकजुट होकर सहयोग करें। जिससे शहर का स्वच्छ वातावरण बन सके और मोती झील का कायाकल्प हो सके।
हालांकि जिलाधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अतिक्रमण को सरकारी भूमि से हटाने में जो भी खर्च आएगा उस राशि को अतिक्रमणकारियों से वसूल की जाएगी। यदि अतिक्रमण हटाने में उनके निजी सामान की क्षति होती है तो यह उनकी व्यक्तिगत जिम्मेवारी होगी , अन्यथा पूर्व से ही अतिक्रमण हटा लें।
इन अभियान में नगर अध्यक्षा, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, भूमि सुधार उप समाहर्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गोपनीय शाखा के विशेष कार्य पदाधिकारी एवं अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी समेत अंचलाधिकारी एवं अमीन मौजूद थे।