
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पटना/ बिहार :
निगरानी जांच में जिन 54 हजार शिक्षकों के प्रमाण पत्र नहीं मिले हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी है। ऐसे शिक्षकों को अंतिम मौका देते हुए शिक्षा विभाग ने निगरानी जांच के लिए शैक्षणिक प्रमाण पत्र,अंक पत्र एवं नियोजन पत्र की प्रति उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
शिक्षा विभाग द्वारा इसके लिए वेब पोर्टल उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रमाण पत्रों को अपलोड करने के लिए भी जल्द समय सीमा तय होगी। जो शिक्षक पोर्टल पर अपना प्रमाण पत्र अपलोड नहीं करेंगे, उनके बारे में माना जाएगा कि नियुक्ति की वैधता के बारे में उन्हें कुछ नहीं कहना। ऐसे में उनकी नियुक्ति को अवैध मानकर उन्हें बर्खास्त करने की कार्रवाई की जाएगी। वहीं दोषी नियोजन इकाइयों पर भी प्राथमिकी दर्ज होगी।