
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
नगर परिषद मोतिहारी की मुख्य पार्षद अंजू देवी ने नई सशक्त स्थायी समिति का गठन कर लेने की जानकारी दी है. स्थायी समिति के सदस्यों का शपथ ग्रहण भी हो चुका है. जिसकी बैठक मुख्य पार्षद अंजू देवी की कार्यालय कक्ष में हुई. बैठक में कई निर्णय लिए गए.
सशक्त स्थायी समिति के बैठक में हुए निर्णय की जानकारी मुख्य पार्षद अंजू देवी ने संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से दी. उन्होंने बताया कि शहर में विकास की गति को तेज करने के लिए नयी कमिटी का गठन किया गया है. अंजू देवी के अनुसार शहर की साफ सफाई नगर परिषद की पहली प्राथमिकता में है. कूड़ा उठाव का कार्य निजी एजेंसी को दिया गया है. जिसके लिए टेंडर भी हो चुका है
बता दें कि नगर परिषद में सामुदायिक संगठक पद पर हुए बहाली में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद आनन-फानन में सशक्त स्थायी समिति को भंग कर दिया गया. जिसे लेकर सवाल भी उठ रहे थे. लेकिन इसी बीच नई सशक्त स्थायी समिति का गठन भी अब चर्चा में है.