
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : नई दिल्ली :
देश में जल्द ही मतदाता किसी भी जगह से अपना वोट डाल सकेंगे। इसके लिए उन्हें अपने विधानसभा या लोकसभा क्षेत्र में पूर्व निर्धारित मतदान केंद्र पर जाने की जरूरत नहीं रहेगी। यानी अाप दिल्ली, मुंबई जैसे सुदूर शहर में हैं अाैर बिहार में चुनाव हाे रहा है ताे वहीं से मतदान कर सकेंगे। चुनाव आयोग इस दिशा में तैयारी कर रहा है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने साेमवार काे 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर जारी संदेश में यह जानकारी दी।
अराेड़ा ने कहा, ‘जल्द ही रिमोट वोटिंग प्रोजेक्ट का परीक्षण शुरू किया जाएगा। हम आईआईटी मद्रास व अन्य संस्थानों के साथ मिलकर इस पर काम कर रहे हैं।’ चुनाव अायाेग ने साेमवार से वाेटर कार्ड का ई-वर्जन मुहैया करा दिया है। आयोग की साइट से मतदाता अपना डिजिटल मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। दो चरणों में यह सुविधा शुरू हो रही है।