
न्यूज़ टुडे टीम ब्रेकिंग अपडेट : नई दिल्ली :
किसान ट्रैक्टर आंदोलन के दौरान कई बैरिकेडिंग तोड़ते हुए किसान लाल किला पहुंच गए. इस दौरान किसानों ने लाल किला पर झंडा फहराया हैं. आंदोलन के दौरान एक ट्रैक्टर पलटने से एक किसान की मौत हो गई है. जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं.
मार्च के दौरान हंगामा जारी
दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर मार्च में हंगामा जारी है. किसान कई बैरिकेडिंग तोड़कर लाल किले पर पहुंच गए. लाल किला पर खालसा पंथ का झंडा फहरा दिया. इस दौरान पुलिस के साथ किसानों की नोकझोंक भी हुई हैं.
किसान की मौत
ट्रैक्टर मार्च के दौरान आईटीओ के पास हंगामा करने वाले लोग और पुलिस के बीच झड़प हो गई. इस दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर दौड़ा रहे एक किसान की मौत हो गई. जिस किसान की मौत हुई है वह यूपी का रहने वाला है. हादसा ट्रैक्टर पलटने से हुआ. कई जगहों पर किसान स्टंट भी दिखा रहे हैं. जिससे ट्रैक्टर पलटने की घटना सामने आ रही है.
हिंसा के बाद केंद्र सरकार अलर्ट
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर किसान आंदोलन की आड़ में जबरदस्त हिंसा के बाद केंद्र सरकार अलर्ट हो गई है. उपद्रवियों के हुड़दंग के बाद गृह मंत्रालय की अहम बैठक शुरू हो गई है. होम मिनिस्ट्री के सीनियर अफसर मीटिंग में इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि आखिरकार तमाम इंतजाम होने के बावजूद भी राजधानी में किसान कैसे उग्र हुए.
आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जो कुछ भी हुआ है, सोशल मीडिया में लोग उसे गलत ठहरा रहे हैं. किसानों की ट्रैक्टर रैली ने अराजकता का रूप ले लिया, जिसके कारण लोग अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं. हालांकि, किसानों के उग्र प्रदर्शन से किसान नेता ने पल्ला झाड़ लिया है. भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें हिंसक घटना के बारे में कोई जानकारी ही नहीं है. उन्होंने कहा कि रैली शांतिपूर्ण हो रही है. मुझे हिंसा के बारे में जानकारी नहीं है. संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से मिले आदेश के बाद किसान वापस सिंघु बॉर्डर लौट रहे हैं.
उधर दिल्ली-एनसीआर के इलाके में हुई जबरदस्त हिंसा के बाद सेंट्रल होम मिनिस्ट्री के आलाधिकारी मंथन कर रहे हैं. ट्रैक्टर परेड में हिंसा के बाद गृह मंत्रालय में बैठक हो रही है, जिसमें कई अधिकारी शामिल हैं. दिल्ली में सुरक्षा के हालात पर ये बैठक हो रही है. इस बीच, किसान लाल किले से वापस सिंघु बॉर्डर की ओर लौटने लगे हैं.
सिंघु-टिकारी बॉर्डर पर भी बंद
जिस जगह पर किसान आंदोलन कर रहे हैं उसके इलाके के भी इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है. प्रदर्शन स्थल सिंघु, टिकारी और गाजीपुर बॉर्डर के इलाके में भी इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है.
अफवाह रोकने की कोशिश में इंटरनेट सेवा बंद
इंटरनेट सेवा बंद करने के बारे में बताया जा रहा है कि इंटरनेट सेवा अफवाह फैलने से रोकने के लिए इंटरनेट को बंद किया जा रहा है. कई तरह की अफवाह फैसले की आशंका पुलिस को है. जिसके कारण सरकार ने सिंघु, टिकरी, गाजीपुर बॉर्डर के साथ ही मुकरबा चौक और नांगलोई इलाके में भी इंटरनेट बंद कर दिया है. ये सभी ऐसे जगह हैं, जहां से किसान आंदोलन चल रहा है. किसान दिल्ली के कई जगहों पर बैरिडेडिंग तोड़कर लाल किला पहुंच गए हैं.