
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मुज़फ़्फ़रपुर/ बिहार :
पैन इंडिया निःशुल्क पाइल्स जांच शिविर एवं औषध वितरण कार्यक्रम के तहत मुज़फ़्फ़रपुर में डॉ. विकास कुमार शर्मा के द्वारा निःशुल्क पाइल्स जांच शिविर एवं औषध वितरण श्री प्रभाकर औषधालय में किया गया।
डॉ विकास कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पाइल्स (बवासीर) होने का मूल कारण हमारा आहार-विहार होता है। इस रोग में मनुष्य के गुदा मार्ग में सूजन, जलन, मांसाबुर्द हो जाते हैं साथ ही कोष्ठबद्धता रहना मल के साथ आंव का आना भी इसके लक्षणों में एक है।
मूलतः ये व्याधि त्रिदोषज ( वात, पित, कफ) होती है परंतु पित की अधिकता से रक्तार्ष, एवं वायु की अधिकता से शुष्कार्ष होता है। ये रोग को आयुर्वेदिक दवाओं के प्रयोग एवं दिनचर्या का अनुसरण करके निर्मूल किया जा सकता है।