न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
कोविड-19 टीकाकरण के लिए जिले में तैयारी को करीब-करीब अंतिम रूप दे दिया गया है। वैक्सीन के भंडारण से लेकर ट्रांसपोटेशन के दौरान कोल्ड चेन मेंटेन करने की व्यवस्था भी पूरी कर ली गई है। सभी पीएचसी में कोविड-19 वैक्सीन के लिए आइएलआर (आइस लाइंड रेफ्रिजेरेटर) उपलब्ध करा दिए गए हैं।
इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. अखिलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि टीकाकरण के लिए जिले में वाक इन कूलर (डब्ल्यूआइसी) प्लेटफॉर्म तैयार है। अब मशीन का इंतजार है। उम्मीद है कि शीघ्र ही जिले में मशीन भी आ जाएगी। टीकाकरण के लिए आठ लाख सीरिज पूर्वी चंपारण को उपलब्ध कराया जा रहा है। टीकाकरण को लेकर बहुत जल्द जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक होगी। बैठक में टीकाकरण की व्यवस्था की समीक्षा के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं। कुल मिलाकर जिला प्रशासन टीकाकरण की व्यवस्था को मजबूत बनाने में जुटी है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी आवश्यक तैयारियों को करीब-करीब अंतिम रूप दे दिया है।
सीएस ने बताया कि पहले चरण में सूचीबद्ध करीब 21 हजार हेल्थ वर्करों को टीका लगाया जाएगा। इनकी सूची तैयार हो चुकी है। इनमें सरकारी एवं गैर-सरकारी दोनों प्रकार के हेल्थ वर्कर शामिल है। इनके टीकाकरण के लिए सदर अस्पताल से लेकर सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को टीका केंद्र बनाया जाएगा। बाद में इसका विस्तार किया जाएगा। जिले में पूर्व निर्धारित मतदान केंद्रों को भी टीका केंद्र बनाया जा सकता है। हेल्थ वर्करों के बाद फ्रंट लाइन वॉरियर्स का नंबर आएगा। इनमें पुलिस कर्मी, नगर परिषद के कर्मी, पारा मिलिट्री फोर्स, जल निगम आदि विभाग के कर्मियों को वैक्सीन को पहला डोज दिया जाएगा। तत्पश्चात वरिष्ठ नागरिकों को टीका लगाया जाना है। जिले में वैक्सीन के समुचित भंडारण की भी व्यवस्था है। इसकी क्षमता करीब 60 हजार लीटर की है। आवश्यकता पड़ने पर पशुपालन विभाग के स्टोर का भी उपयोग किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए जिले में पूर्व से ही मजबूत नेटवर्क मौजूद है। कोविड वैक्सीनेशन को लेकर उन्हें अलग से प्रशिक्षित किया गया है। किसी के भी टीका लेने के लिए ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था नहीं है। इसके लिए दिए गए लिक पर पहले से निबंधन कराना होगा। एसएमस के जरिए निबंधित व्यक्ति को यह जानकारी मिलेगी कि उन्हें कब और कहां टीका लेना है। निर्धारित तिथि एवं स्थल पर उनके डिटेल्स् का वेरीफिकेशन करने के बाद ही टीका लगाया जाएगा। टीका लगाने के बाद बनाए गए विशेष कक्ष में उन्हें ऑब्जर्वेशन के लिए आधा घंटा रूकना पडेगा। तत्पश्चात यह प्रक्रिया पूरी होगी। सीएस ने बताया कि वैसे व्यक्तियों को भी टीका लेना जरूरी है जो पूर्व में संक्रमित हो चुके हैं, मगर अब स्वस्थ हैं।