न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव :
डा. राजेश अस्थाना, एडिटर इन चीफ, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह :
बिहार की विधि व्यवस्था को कसने को लेकर सीएम नीतीश काफी गंभीर है. अपराधी लगातार अपराध को अंजाम दे रहे हैं और इसपर नकेल कसने को लेकर पुलिस ने क्या रणनीति बनायी है इसका जानकारी लेने के लिए आज सीएम नीतीश कुमार आज सुबह-सुबह पटना के सरदार पटेल भवन पहुंच गए. मुख्यमंत्री का यह पूर्व निर्धारित नहीं था बल्कि अचानक वो पुलिस मुख्यालय पहुंच गए.
सीएम के पुलिस मुख्यालय पहुंचने की खबर ने पुलिस महकमे की नींद उड़ा दी. आनन फानन में पुलिस के आलाधिकारी दौड़ते भागते मुख्यालय पहुंचे. सीएम के साथ डीजीपी एसके सिंघल मौजूद थे. मुख्यालय में पुलिस के आलाधिकारियों के साथ करीब तीन घंटे तक बैठक हुई. इस दौरान पुलिस के अधिकारियों ने अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए बनायी गयी रणनीति को सीएम से शेयर किया.
इधर पुलिस मुख्यालय पहुंच मुख्यमंत्री बढ़ते अपराध पर पुलिस अधिकारियों की लगा रहे थे क्लास और उधर पश्चिमी चंपारण के बगहा जिले में अपराधी फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 1 लाख 83 हजार की लूट की घटना को अंजाम दे रहे थे।
भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी धर्मेंद्र कुमार महिला समूह से वसूली कर बगहा लौट रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. पुलिस अपराधियों की धर पकड के लिए छापेमारी कर रही है.बगहा थाना के टेंगराहा पुल के पास अपराधियों ने कर्मी को ओवरटेक कर लूट की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी से कैश के अलावा एक टैब और मोबाइल भी लूट लिया. घटना के बाद बगहा नगर थाना की पुलिस छापेमारी कर उद्भेदन में जुटी है.