न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित राधाकृष्ण भवन में अतिक्रमण एवं यातायात संचालन के संबंध में आवश्यक बैठक की गई।
उक्त बैठक में जिलाधिकारी ने शहर से अवैध अतिक्रमण को हटाने एवं जाम की समस्या से निपटने एवं यातायात को सुचारू संचालन हेतु ट्रैफिक प्लान तैयार करने से संबंधित बैठक कर अतिक्रमण एवं ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया।
जिलाधिकारी ने सभी विभागीय पदाधिकारियों को आवश्यक तैयारी कर लेने का इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहीं पुलिस अधीक्षक श्री नवीन चंद्र झा ने पुलिस पदाधिकारियों को अतिक्रमण हटाने के क्रम में विधि व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया।
उक्त बैठक में अपर समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, अंचलाधिकारी मोतिहारी नगर थानाध्यक्ष, मुफस्सिल, छतौनी, मोटरयान निरीक्षक एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स, बलुआ व्यवसाई संघ के भी सदस्य उपस्थित थे।