न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पटना/ बिहार :
किसान आंदोलन के समर्थन में तेजस्वी यादव की अगुवाई में गांधी मैदान के बाहर महागठबंधन के धरने के दौरान कांग्रेस, राजद व वाम दलों के नेताओं का भारी जमावड़ा रहा.इसमें तेजस्वी यादव भारी भीड़ के बीच कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं और वहीं आस-पास बड़ी संख्या में नेता जमीन पर बैठे हुए हैं. इन्हीं नेताओं में राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह भी मौजूद हैं. 74 वर्षीय वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह के तेजस्वी यादव की कुर्सी के पीछे जमीन पर बैठने की इसी तस्वीर के सामने आने के बाद जदयू ने नेता प्रतिपक्ष के संस्कार और मंशा पर सवाल उठा दिए हैं.
जदयू नेता व विधान पार्षद नीरज कुमार ने तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, तेजस्वी यादव बताएंगे कि पितातुल्य जगदा बाबू को अपने कदमों के नीचे बैठा कर उन्हें क्यों औकात बता रहे हैं. जगदाबाबू तो प्रतीक हैं, आपकी मंशा तो सामाजिक समूह के सीने को रौंदना है.जवाब दीजिए जंगलराज के युवराज आपकी मंशा पूरी हुई.