Home इंटरव्यू न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव : बिहार के ‘जंगलराज’ को हमने खत्‍म किया है,...

न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव : बिहार के ‘जंगलराज’ को हमने खत्‍म किया है, अगर सरकार बदल गई तो फिर से पुराना दौर लौट आएगा, जनता को डरा-धमका कर वोट मांग रहे हैं नीतीश

न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव :

डा. राजेश अस्थाना, एडिटर इन चीफ, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह :

बिहार विधानसभा चुनावों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने न्यूज़ टुडे मीडिया समूह के एडिटर इन चीफ डा. राजेश अस्थाना के साथ खास टेलीफिनिक बातचीत की. इस इंटरव्यू में नीतीश कुमार ने बिहार से जुड़े विभिन्न मुद्दों से जुड़े सवालों पर बेबाकी से जवाब दिए. राष्ट्रीय जनता दल के 10 लाख नौकरी के वादे को लेकर नीतीश कुमार ने कहा कि अपने 15 साल के कार्यकाल में इन्होंने 95 हजार नौकरियां दी थीं, हमने अपने कार्यकाल में विभिन्न क्षेत्रों में नौकरियां दी हैं.

नीतीश कुमार ने अपने राजनीतिक कार्यकाल के आखिरी विधानसभा चुनाव के सवाल पर कहा कि ये सब मत पूछिए, ये सब ऊपर वाले पर निर्भर करता है. जब तक मौका मिलेगा हम काम करेंगे. नीतीश कुमार ने कहा कि केन्द्र का पूरा सहयोग बिहार के विकास के लिए है. कई अतिरिक्त योजनाएं बिहार के लिए बनाई गई हैं. आगे भी हमलोग साथ मिलकर काम करेंगे.

नीतीश कुमार ने कहा कि हमारे लिए नई पीढ़ी किसी खास परिवार से जुड़ी नहीं है, पूरे विकास की ही नई पीढ़ी है. हम सभी के लिए काम करते हैं किसी भी तरह का भेदभाव नहीं करते हैं.नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में एंटी इनकंबेंसी की जो बात कर रहे हैं उनको ठीक से सोच लेना चाहिए. 2005, 2010 की लालू यादव की रैली की भीड़ देखिए. इसका कोई मतलब नहीं है.

बीजेपी द्वारा काम की तारीफ पर नीतीश कुमार ने कहा हम लोगों का संबंध तो बहुत पुराना है. बिहार के विकास में केंद्र का पूरा सहयोग है, हम लोग लगातार साथ काम कर रहे हैं. पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा ने कहा कि नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाएंगे. बिहार को ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए हम साथ मिलकर काम कर रहे हैं.

नीतीश कुमार ने कहा कि 15 साल पहले लोग शाम होने के बाद डर के मारे घर से नहीं निकल पाते थे. सामूहिक हत्याएं, नरसंहार होता था. कितने लोग, कितने व्यापारी यहां से भाग गए. हमें काम करने का मौका मिला तो हमने व्यापारियों को सम्मानित भी किया.

तेजस्वी-चिराग के हमले पर उन्होंने कहा कि हमको कोई फीलिंग नहीं है. कोई क्रिकेट में था, कोई सिनेमा में था. मेरे खिलाफ बोलने पर इन्हें पब्लिसिटी मिलती है. हम लोगों ने सबका काम किया है. ये लोग किसी खास परिवार की नई पीढ़ी हैं. आम आदमी की नई पीढ़ी से मेरे बारे में पूछिए. इनकी बातों पर हम लोग ध्यान नहीं देते.

नीतीश कुमार ने कहा बिहार के ‘जंगलराज’ को हमने खत्‍म किया है. अगर सरकार बदल गई तो फिर से पुराना दौर लौट आएगा. हमने हर किसी को आजादी से रहने का माहौल दिया है.नीतीश कुमार ने कहा जनता को भरोसा है, लेकिन चंद लोगों को हम पर भरोसा नहीं है. हम यहां सेवा करते हैं, लेकिन बाकी लोग राजनीति करना चाहते हैं.

नीतीश कुमार ने कहा कि हमारे लिए तो पूरा बिहार ही परिवार है. पर जो लोग अफवाह फैला रहे हैं, अनाप-शनाप कह रहे हैं, ये उन्हीं परिवार के लोग हैं जो 15 साल पहले बिहार को बदहाल कर चुके थे. हम लोगों ने तो संघर्ष कर काम किया है. हमने किसी की उपेक्षा नहीं की.

नीतीश कुमार ने भीड़ को लेकर कहा, ‘ चुनावी सभा में भीड़ का कोई मतलब नहीं, लालू प्रसाद की रैलियों की भीड़ याद कीजिए. सिर्फ प्रचार के लिए बात करने का मतलब नहीं.नीतीश कुमार ने कहा केंद्र सरकार से हमें पूरा सहयोग मिल रहा है और बिहार का विकास पूरे दम से कर रहे हैं. बिहार में जनता एक बार फिर एनडीए पर भरोसा दिखाएगी और हम सरकार बनाकर जनता की सेवा करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Our Visitor

6003513
Users Today : 202
Users Yesterday : 250
Users Last 7 days : 1879
Users Last 30 days : 3990
Users This Month : 202
Users This Year : 5160
Total Users : 6003513
Views Today : 257
Views Yesterday : 301
Views Last 7 days : 2516
Views Last 30 days : 6828
Views This Month : 257
Views This Year : 14579
Total views : 6645666
Who's Online : 1
Your IP Address : 18.222.35.77
Server Time : 2024-05-01
- Advertisment -

Most Popular

न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव : जब भाषण देते हुए अचानक मंच पर ही रोने लगे BJP सांसद राधा मोहन सिंह

न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव : डा. राजेश अस्थाना, एडिटर इन चीफ, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह : ★चरखा पार्क के उद्घाटन के बाद भाषण देते समय सांसद राधा...

न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव : ‘मोतिहारी में पार्टी प्रत्याशी कोई हो, चुनाव मैं स्वयं लड़ूंगा’ : सांसद राधामोहन सिंह

न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव : डा. राजेश अस्थाना, एडिटर इन चीफ, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह : ★लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बीजेपी का ही होगा. मैं लड़ूं या...

न्यूज़ टुडे टीम फ़िल्म अपडेट : मुंबई बॉलीवुड के कार्यक्रम में मोतिहारी का जलवा, डा.राजेश अस्थाना, निशांत उज्ज्वल व अमित सर्राफ के साथ सम्मानित...

न्यूज़ टुडे टीम फ़िल्म अपडेट : मुम्बई मो. शहज़ाद खान : ब्यूरो चीफ, न्यूज़ टुडे टीम फ़िल्म अपडेट, मुम्बई ★मुम्बई में भोजपुरी सिनेमा के प्रसिद्ध अवार्ड...

न्यूज़ टुडे ब्रेकिंग अपडेट : सम्पूर्ण विश्व में चम्पारण के अतीत के अनछुए पहलुओं से रूबरू कराती फ़िल्म “चम्पारण सत्याग्रह” युगों युगों तक रामायण...

न्यूज़ टुडे ब्रेकिंग अपडेट : मोतिहारी रिंकू गिरी, स्थानीय संवाददाता  ★आज की युवा पीढ़ी चम्पारण सत्याग्रह को न के बराबर जानती है। उन्हें यह मालूम नही...

Recent Comments