न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पटना/ बिहार :
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के 17 जिलों की 94 सीटों पर मंगलवार को वोटिंग होनी है. ऐसे में दूसरे चरण की 94 सीटों पर कुल 1463 उम्मीदवार मैदान में है, जिनमें 1316 पुरुष, 146 महिला और एक थर्ड जेंडर की प्रत्याशी शामिल हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा नजर उन सीटों पर है, जहां दिग्गज नेताओं के बेटे-बेटियां चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं. आरजेडी सुप्रीमों लालू प्रसाद के दोनों बेटे तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव की प्रतिष्ठा ही दांव पर नहीं है बल्कि शरद यादव की बेटी से लेकर शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे की किस्मत का फैसला इसी चरण में होना है.
बिहार चुनाव के दूसरे चरण की राघोपुर और हसनपुर सीट पर सभी की निगाहें हैं. राघोपुर से नेता प्रतिपक्ष एवं महागठबंधन का चेहरा तेजस्वी यादव मैदान में हैं तो हसनपुर सीट से उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव किस्मत आजमा रहे हैं. तेजस्वी अपनी पुरानी सीट से ही चुनाव मैदान में हैं, जिनके खिलाफ बीजेपी के सतीष राय ताल ठोक रहे हैं. यह 1995 से लालू का मजबूत दुर्ग माना जाता है, पर 2010 के चुनाव में सतीष ने राबड़ी देवी को मात देने में सफल रहे थे.
वहीं, तेजप्रताप ने इस बार महुआ के बदले हसनपुर को चुना है, जिनका मुकाबला जेडीयू के राजकुमार राय से होगा, जो पिछली दो बार से विधायक हैं. तेजस्वी ने अपनी और अपने भाई की सीट पर दो-दो बार जनसभाएं की हैं.