
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : नई दिल्ली :
राशन कार्ड बेहद ही महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेजों में से एक है। इसके जरिए कार्डधारकों को केंद्र सरकार सब्सिडी के तहत बेहद सस्ती दर पर राशन उपलब्ध करवाती है। राज्य सरकारों द्वारा राशन कार्ड जारी किया जाता है। राशन कार्ड हर राज्य के खाद्य विभाग द्वारा जारी किए जाते हैं।
स्मार्ट राशन कार्ड के लिए कार्डधारकों का डाटा खाद्य विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड किया जाता है। इस प्रक्रिया में 10 से 20 मिनट का समय लगता है।
स्मार्ट राशन कार्ड के लिए कार्डधारकों का डाटा खाद्य विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड किया जाता है। इस प्रक्रिया में 10 से 20 मिनट का समय लगता है। खाद्य विभाग के अलावा स्मार्ट राशन कार्ड बनवाने के लिए जिन शहरों में कार्ड धारकों की संख्या अधिक है, वहां पर आउटसोर्स एजेंसियों से भी इसमें मदद दी जा रही है।
अगर आपके पास पुराना राशन कार्ड है तो आप नया स्मार्ट राशन कार्ड बनवा सकते हैं। दिल्ली, पंजाब और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में इसकी व्यवस्था को अपनाया गया है। स्मार्ट राशन कार्ड बनवा लेने के बाद आपको किसी भी दस्तावेज को साथ लेकर राशन डिपो में जाने की जरूरत नहीं पड़ती बल्कि सिर्फ एटीएम कार्ड के साइज जितने स्मार्ट राशन कार्ड को लेकर जाना होता है।
ऐसे करता है काम
आप स्मार्ट राशन कार्ड को अपने राज्य के भीतर मौजूद किसी भी राशन कार्ड डिपो में ले जाकर राशन ले सकते हैं। इसके लिए राशन डिपो में स्वाइप मशीन कर्मचारियों को दी गई है। इस मशीन पर आपका कार्ड स्वैप किया जाता है। इसके बाद आपके अंगूठे को स्कैन किया जाता है। इसके बाद स्मार्ट राशन कार्ड में मौजूद जानकारियों के सही जाने पर कार्डधारक को उसके कोटे का राशन दे दिया जाता है।