न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
मोतिहारी रेडक्रॉस भवन में भाजपा युवा मोर्चा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस सेवा सप्ताह में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसका उद्घाटन पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री सह मोतिहारी सांसद राधामोहन सिंह ने किया। शिविर में मोर्चा के 70 युवकों ने रक्तदान किया।
पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री सह सांसद श्री सिंह ने कहा कि रक्तदान एक जीवन प्रदान करने वाली गतिविधि होती है। तभी रक्तदान को महादान माना जाता है। आपके रक्त की हर बूंद का कतरा किसी के जीवन का स्रोत बन सकता है। रक्त की कमी से किसी की जान न जाए, एक यूनिट रक्तदान कर हम चार लोगों की जान बचा सकते है। ‘खून दो और दुनिया को स्वस्थ बनाओ’ के नारे के साथ, यह अभियान स्वास्थ्य सेवा के वितरण में सुरक्षित रक्त की सार्वभौमिक आवश्यकता और सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज के लक्ष्य को प्राप्त करने में जागरूकता बढ़ाता है।
वास्तव में, यह आयोजन रक्त के अपने जीवन-रक्षक उपहारों के लिए स्वैच्छिक, अवैतनिक रक्त दाताओं को धन्यवाद देने के लिए कार्य करता है। मैं अपनी ओर से सेवा सप्ताह के अवसर पर सभी युवा साथियों को हृदय से धन्यवाद देता हूं।
इस अवसर पर बिहार सरकार के मंत्री प्रमोद कुमार, पिपरा विधायक श्यामबाबू यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, जिला महामंत्री मार्तण्ड नारायण सिंह एवं अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष मोहिबुल हक, मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद सहित अन्य लोग उपस्थित थे।