![](https://newstodayupdate.in/wp-content/uploads/2020/09/IMG_20200920_172636.jpg)
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : सिकरहना- मोतिहारी/ बिहार :
पूर्वी चंपारण जिले के सिकरहना अनुमंडल स्थित व्यवहार न्यायालय सिकरहना ( ढाका ) में अधिवक्ताओं के बैठने के लिए ढाका विधायक फैसल रहमान ने शेड निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर विधायक फैसल रहमान ने कहा कि आज से कुछ वर्ष पूर्व व्यवहार न्यायालय सिकरहना की शुरुआत हुई थी। जिसके बाद से सेवा देने वाले अधिवक्ताओं को बैठने में काफी कठिनाई हो रही थी। हर साल इन के द्वारा झोपड़ी बनाया जाता था। इस समस्या को देखते हुए आज अधिवक्ता शेड निर्माण के लिए शिलान्यास किया हूं। यह शेड 80 फीट लंबा और 10 फीट चौड़ा होगा। वहीं शेड का शिलान्यास होने पर सभी अधिवक्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया।
सिकरहना अधिवक्ता संघ के सचिव विनोद कुमार तिवारी ने बताया कि इससे पूर्व में शेड नहीं होने के कारण हम लोगों को काफी कठिनाई होती थी अब वह दूर हो जाएगी।
मौके पर अधिवक्ता राजाराम प्रसाद , पूर्व युवा जिला अध्यक्ष हामिद रजा राजू, नसीम अहमद, मास्टर जमील अहमद, अधिवक्ता अजय कुमार सिंह, दुर्गा दयाल उपाध्याय, सुशील कुमार, गिरिधारी उपाध्याय, सुरेश यादव, मणि भूषण सिंह, राकेश कुमार, मुस्ताक अहमद, सुधीर सिंह , अमरजीत उपाध्याय सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।