न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पकड़ीदयाल- मोतिहारी/ बिहार :
पूर्वी चंपारण जिला के मधुबन में वर्ष 2005 में हुए नक्सली हमला मामले का फरार आरोपी पकड़ीदयाल थाने के हरनाथा गांव के केदार राउत को पुलिस व एसएसबी की टीम ने आज गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया है कि उसके विरुद्ध 23 जून 2005 को मधुबन में दो मामले दर्ज है । जिसमें वह पिछले 15 सालों से फरार चल रहा था।
विदित हो कि मधुबन में हुए उक्त नक्सली हमले में नक्सलियों ने एक साथ थाना एवं ब्लाक सहित कई निजी संस्थानों पर हमला किया था। इस दौरान फायरिंग व विस्फोट में कई लोगों की जान भी गई थी। जिसमें पुलिस वाले भी शामिल थे। वही आर्म्स को भी लूट लिया गया था।
छापेमारी टीम में एसएसबी के कमांडेंट आलोक कुमार, इंस्पेक्टर जगत गुरुंग, मधुबन थानाअध्यक्ष विपिन कुमार सिंह, जमादार विनोद कुमार सहित एसएसबी व जिला पुलिस बल के जवान शामिल थे।