
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
मोतिहारी डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि आसन्न विधानसभा चुनाव 2020 के निर्वाचन कार्य में कोई भी चूक के लिए माफी नहीं मिलेगी। चुनाव को हर हाल में शांतिपूर्ण, स्वच्छ, पारदर्शी मतदान संपन्न कराना है।
जिलाधिकारी श्री अशोक आज आसन्न विस चुनाव कराने के लिए निर्वाचन के विभिन्न कोषागों के वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक को संबोधित करते हुए कही। कहा कि निर्वाचन के कार्यों में सभी अधिकारी और कर्मचारी तेजी लाएं। कहा कि पूरी सतर्कता और सावधानी के साथ हर कोषांग के अधिकारी अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करेंगे।
बैठक में अपर समाहर्ता शशि शेखर चौधरी, उप विकास आयुक्त, जिला लोक शिकायत निवारण प्राधिकारी रविंद्र कुमार चौधरी, अपर समाहर्ता अनिल कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी स्थापना उप समाहर्ता सुधीर कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, गोपनीय शाखा के विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्मिक कोषांग, सामग्री कोषांग, वाहन कोषांग, पोस्टल बैलट पेपर, आदर्श आचार संहिता कोषांग स्वीप के नोडल पदाधिकारी एवं जिले के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। वहीं बैठक के बाद डीएम ने वेयरहाउस का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।