
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
पूर्वी चंपारण में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति आयोग पटना के निदेशक संजय कुमार सिंह ने मोतिहारी डीएम एसके अशोक, एसपी नवीन चंद्र झा एवं जिले के अन्य विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के लिए चलाई जा रही योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की।
समीक्षा के क्रम में पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश देते हुई उनकी समस्याओं के निदान के लिए शीघ्र कार्यवाही व निष्पादन कराएं। इस दौरान आयोग के निदेशक ने जिले में लंबित मामलों की भी जानकारी विभाग वार ली एवं जन शिकायत लेकर आए लोगों से भी मिले और समस्या समाधान का आश्वासन दिया। कहा कि संबंधित विभाग के पदाधिकारी जन शिकायती पत्रों एवं लंबित मामलों के निष्पादन की दिशा में ठोस पहल करें।