न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पटना/ बिहार :
28 जून तक बिहार के कई जिलों में भारी बारिश होगी. इस दौरान वज्रपात भी हो सकते है. मौसम विभाग ने बिहार के सभी जिलों को अलर्ट कर दिया है. मौसम विभाग के अलर्ट से बिहार सरकार की चिंता को बढ़ा दिया है.
मुख्य सचिव दीपक कुमार ने मौसम विभाग के अलर्ट के बाद सभी जिलों के डीएम के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग किया. वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारी से जिलों में बाढ़ से निपटने के लिए की गयी तैयारी की जानकारी हासिल की.बारी-बारी से सभी जिलाधिकारी ने बाढ़ से निपटने को लेकर की गयी तैयारी की जानकारी मुख्य सचिव को दिया.
जानकारी हासिल करने के बाद मुख्य सचिव ने कई दिशा निर्देश भी दिए. खासकर सीमांचल क्षेत्र के जिलों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया.मुख्य सचिव ने अधवरा, महानंदा और बागमती नदीं में बाढ़ आने की संभावना जताते हुए कहा कि इन क्षेत्रों में विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है. साथ ही कोसी क्षेत्र में विशेष व्यवस्था करने का संबंधित जिलों के जिलाधिकारी को निर्देश दिया गया है.