न्यूज़ टुडे टीम ब्रेकिंग अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
कला-संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के मंत्री प्रमोद कुमार के सूर्यपुर ग्राम स्थित आवास पर भाजपा की बैठक हुई। जिसमें आगामी 30 जून 2020 को मोतिहारी विधानसभा की टाउनहॉल मोतिहारी में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की होने वाली वर्चुअल रैली के संबंध में विचार विमर्श करते हुए तैयारी के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही आगामी 28 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम को प्रत्येक बूथ पर सुनने का निर्णय लिया गया l
मंत्री श्री कुमार ने बताया कि वर्चुअल रैली में पचास हजार से अधिक लोग लाइव देखें यह लक्ष्य रखा गया है l बैठक में सूर्यपुर पैक्स अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह को प्रदेश सहकारिता मंच में चुने जाने पर मंत्री श्री कुमार, जिला महामंत्री डॉ. लाल बाबू प्रसाद एवं मंडल के सभी कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दीl मौके पर मंडल अध्यक्ष रामेश्वर महतो, महामंत्री राज किशोर सिंह, मीडिया प्रभारी टूना गिरी गुड्डू सिंह ,गौरी शंकर प्रसाद ,संतोष शर्मा युवा मोर्चा अध्यक्ष राजू सिंह, आईटी सेल विशाल कुमार गुप्ता ,योगेंद्र बैठा, शंकर पासवान एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद थेl यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद ने दी।