न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
बाहर के विभिन्न प्रदेशों से आकर ढाका के क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे मजदूरों ने कुव्यवस्था के खिलाफ अंचल कार्यालय के समीप बबाल मचा दिया है। ब्लाक के सामने ढाका मोतिहारी पथ को भी जाम कर यातायात बाधित किया गया है। मजदूरों का कहना है कि उनलोगों को पिछले तीन दिनों से कोई व्यवस्था नहीं की गई। मजदूर खाना और पानी के बिना छटपटा रहे हैं लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।
मजदूरों ने एसडीएम सिकरहना के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा है कि पृथक वास केन्द्रों पर भारी कुव्यवस्था का आलम है। बार बार स्थानीय अधिकारी को कहा गया है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ईद जैसे पर्व पर भी प्रवासी मजदूरों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई। अनेक लोगों ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से ईद पर विशेष व्यवस्था करने की हिदायत दी गई थी लेकिन स्थानीय अधिकारी कुछ नहीं किए। तीन दिनों से मजदूर भूखे प्यासे सेंटर पर समय काट रहे हैं, मजबूर होकर अंचल कार्यालय आकर हंगामा करना पड़ा है। ये लोग लहन ढाका स्थित मदरसा सेंटर में रह रहे हैं।
ऐसी ही स्थिति चैनपुर मदरसा में रह रहे मजदूरों ने भी बताई थी।उसको लेकर नेकमहमद मुखिया ने उच्चाधिकारी से शिकायत की थी। बहरहाल,प्रवासी मजदूरों को जिस पृथक वास केन्द्रों पर रखा गया है अमुनन सभी जगहों से कुव्यवस्था की शिकायत मिल रही है।