न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : नौतन/ बिहार :
पश्चिम चम्पारण जिला के नौतन में मनरेगा योजना के तहत बंद पड़े मिट्टी कटाई भराई कार्य शुरू होना यहां मजदूरों के लिए वरदान साबित हो रहा है। जो मजदूर काम की तलाश मे दर-बदर भटक रहे थे, आज काम पाकर मजदूर काफी प्रसन्न दिख रहे हैं। इस क्रम में खड्डा पंचायत स्थित चंद्रावत नदी का जीर्णोद्धार कार्य तेजी से हो रहा है। नदी के साफ सफाई हो जाने से जहां किसानों के हजारों एकड़ जमीन की सिंचाई संभव हो जाएगी तो बरसात के दिनों में नदी में पानी के लिए जगह हो जाने से फसल बर्बाद होने से बच जाएगा।
पीओ प्रमोद कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी मे जिस तरह से मजदूरो को काम नही मिल रहा था, आज मनरेगा योजना से काम मिल जाने से सभी मजदूरों की आर्थिक समस्या दूर होने लगी है। पूरे प्रखंड क्षेत्र में हो रहे चंद्रावत नदी की सफाई किसानों व मजदूरो के लिए बरदान साबित हो रहा है। काम पर लगे सभी मजदूरो से शारीरिक दूरी बनाये रखते हुये मास्क लगाकर काम कराया जा रहा है। मौके पर पंचायत समिती सदस्य हिरा देवी , गामा पासवान, मोहम्मद हनीफ़ मिया सहित जीविका दिदी व मजदूर उपस्थित रहे।