Home खास खबरें न्यूज़ टुडे ब्रेकिंग अपडेट : जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन सह आक्रोश मार्च...

न्यूज़ टुडे ब्रेकिंग अपडेट : जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन सह आक्रोश मार्च का आयोजन, भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष बने चंद्रभूषण तो महासचिव बने सागर सूरज

न्यूज़ टुडे ब्रेकिंग अपडेट : मोतिहारी/बिहार

आशीष राज, स्थानीय संपादक, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह :

★मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष ममता राय ने कहा कि सोशल मीडिया के दौर में भी पत्रकारिता व पत्रकारों का समाज में काफी महत्वपूर्ण योगदान है। जनसरोकार से जुड़ी समस्या को अपनी कलम की ताकत से समाधान कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।★

बिहार के मोतिहारी शहर स्थित रेड क्रॉस के सभागार में शनिवार को जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन सह आक्रोश मार्च का आयोजन किया गया। भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में जिले के पत्रकारों ने भाग लिया।

सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष ममता राय ने कहा कि सोशल मीडिया के दौर में भी पत्रकारिता व पत्रकारों का समाज में काफी महत्वपूर्ण योगदान है। जनसरोकार से जुड़ी समस्या को अपनी कलम की ताकत से समाधान कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

वहीं स्टेट बार काउंसिल के सदस्य अधिवक्ता राजीव कुमार द्विवेदी ने कहा कि दूसरों की समस्या लिखने वाले पत्रकार आज खुद विभिन्न मीडिया घरानों के शोषण के शिकार हो रहे हैं। उन्हें मेहनत के अनुरूप राशि नहीं दी जाती है जिससे वे अपने परिवार का सही ढंग से परवरिश कर सकें। सरकार को चाहिए कि समाज के आईना पत्रकारों के हित में उन्हें अपने स्तर से मानदेय मिले। उन्होंने कहा कि पत्रकारों पर यदि कोई फर्जी मुकदमा करता है तो मैं ऐसे पीड़ित पत्रकारों के लिए हमेशा खड़ा रहूंगा। सम्मेलन को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया।

वहीं भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के नव नियुक्त महासचिव सागर सूरज ने कहा कि भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ पत्रकारों के हितार्थ हमेशा कार्य करेगी।

इस दौरान वरीय पत्रकार सह नव नियुक्त अध्यक्ष चंद्रभूषण पाण्डेय ने सभी सगठनों को एक होकर पत्रकारों के हित में कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा एकता में ही बाल है।

कार्यक्रम में वरीय पत्रकार अशोक वर्मा, राकेश कुमार, ओजैर अंजुम व नरेंद्र झा को उपाध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकार सागर सूरज को महासचिव, वरिष्ठ पत्रकार सच्चिदानंद सत्यार्थी को सचिव, कैलाश गुप्ता को संयुक्त सचिव व राजेश कुमार सिंह को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव कुमार द्विवेदी उर्फ पप्पू दूबे को कानूनी सलाहकार, एस के पंकज व आलोक चंद्रा को सहायक कानूनी सलाहकार तथा कुमार तेजस्वी एवं प्रकाश सिंह को प्रवक्ता व संजीव जायसवाल को संयोजक पद की जिम्मेवारी दी गयी ताकि अनुमंडल स्तर पर समिति का गठन किया जा सके। इसके साथ हीं जिला कार्यकारिणी सदस्य के रूप में लगभग 20 लोगों को जगह दी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार चन्द्रभूषण पांडेय ने की। वही मंच संचालन राकेश कुमार एवं एस. के पंकज द्वारा किया गया। इसके पहले सम्मेलन का शुभारंभ आगत अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।

मौके पर वरीय पत्रकार ओमप्रकाश मिश्र, ब्रजकिशोर कुशवाहा, मंसूर आलम, शशि तिवारी, अमृतेश कुमार ठाकुर, अजय सिंह, संजीत कुशवाहा सहित अन्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Our Visitor

6002944
Users Today : 104
Users Yesterday : 224
Users Last 7 days : 1887
Users Last 30 days : 3435
Users This Month : 3421
Users This Year : 4591
Total Users : 6002944
Views Today : 142
Views Yesterday : 302
Views Last 7 days : 2494
Views Last 30 days : 6340
Views This Month : 6081
Views This Year : 13832
Total views : 6644919
Who's Online : 1
Your IP Address : 18.216.209.112
Server Time : 2024-04-29
- Advertisment -

Most Popular

न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव : जब भाषण देते हुए अचानक मंच पर ही रोने लगे BJP सांसद राधा मोहन सिंह

न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव : डा. राजेश अस्थाना, एडिटर इन चीफ, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह : ★चरखा पार्क के उद्घाटन के बाद भाषण देते समय सांसद राधा...

न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव : ‘मोतिहारी में पार्टी प्रत्याशी कोई हो, चुनाव मैं स्वयं लड़ूंगा’ : सांसद राधामोहन सिंह

न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव : डा. राजेश अस्थाना, एडिटर इन चीफ, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह : ★लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बीजेपी का ही होगा. मैं लड़ूं या...

न्यूज़ टुडे टीम फ़िल्म अपडेट : मुंबई बॉलीवुड के कार्यक्रम में मोतिहारी का जलवा, डा.राजेश अस्थाना, निशांत उज्ज्वल व अमित सर्राफ के साथ सम्मानित...

न्यूज़ टुडे टीम फ़िल्म अपडेट : मुम्बई मो. शहज़ाद खान : ब्यूरो चीफ, न्यूज़ टुडे टीम फ़िल्म अपडेट, मुम्बई ★मुम्बई में भोजपुरी सिनेमा के प्रसिद्ध अवार्ड...

न्यूज़ टुडे ब्रेकिंग अपडेट : सम्पूर्ण विश्व में चम्पारण के अतीत के अनछुए पहलुओं से रूबरू कराती फ़िल्म “चम्पारण सत्याग्रह” युगों युगों तक रामायण...

न्यूज़ टुडे ब्रेकिंग अपडेट : मोतिहारी रिंकू गिरी, स्थानीय संवाददाता  ★आज की युवा पीढ़ी चम्पारण सत्याग्रह को न के बराबर जानती है। उन्हें यह मालूम नही...

Recent Comments