Home बिहार आरा न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव : महागठबंधन में RJD और JDU में बढ़ने लगी...

न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव : महागठबंधन में RJD और JDU में बढ़ने लगी है तकरार, उपेंद्र कुशवाहा का RJD के खिलाफ मोर्चा खोलने से बीजेपी हो रही मजबूत

न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव :

डा. राजेश अस्थाना, एडिटर इन चीफ, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह :

★उपेंद्र कुशवाहा ने रामचरित मानस वाले बयान पर कहा है कि आरजेडी को अपना स्टैंड क्लियर करना चाहिए। मंत्री पर क्या कार्रवाई हो, जल्द से जल्द आरजेडी तय करे। वक्त बीतता जा रहा और लोगों में गलत मैसेज जा रहा। यह पूरा बयान भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने वाला बयान है। डिप्टी CM पद पर कहा- दो साल से पवेलियन में बैठा हूं।नीतीश कुमार को खुश करने के लिए JDU कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर।★

महागठबंधन में RJD और JDU में तकरार बढ़ने लगी है। जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने RJD के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उपेंद्र कुशवाहा ने रामचरित मानस वाले बयान पर कहा है कि आरजेडी को अपना स्टैंड क्लियर करना चाहिए। मंत्री पर क्या कार्रवाई हो, जल्द से जल्द आरजेडी तय करे। वक्त बीतता जा रहा और लोगों में गलत मैसेज जा रहा।

यह पूरा बयान भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने वाला बयान है। लालू यादव और तेजस्वी यादव को बचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में इस तरह का बयान दिया जा रहा। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जिस तरह से आरजेडी के मंत्री और नेता बोल रहे, उससे साफ लगता है कि यह भारतीय जनता पार्टी की मदद कर रहे। यह जो विषय है रामचरित मानस का ऐसे विषयों पर यदि चर्चा होगी तो किस पार्टी को फायदा होगा?

जदयू नेता ने कहा कि सोशल जस्टिस पर चर्चा हो उनका विभाग शिक्षा है, उस पर चर्चा हो। स्वास्थ्य में बिहार कितना पीछे है, उस पर चर्चा हो। इन विषयों पर इनका ध्यान होना चाहिए। और यह पहुंच जाते हैं रामचरित मानस पर। रामचरित मानस जैसे विषयों पर चर्चा होगी तो सीधे तौर पर भाजपा को फायदा होगा। भारतीय जनता पार्टी के मैदान पर और उनकी पिछ पर हम लोग जाकर खेलना शुरू करेंगे तो क्या होगा? इससे भारतीय जनता पार्टी को फायदा होगा।

बाहर कुछ और, अंदर दिखाने के लिए कुछ और: उपेंद्र कुशवाहा ने साफ कहा कि यह अनजाने में नहीं हो रहा। तेजस्वी यादव ने भी उस दिन कहा उनके जो विधायक हैं। वह भारतीय जनता पार्टी के अनुकूल बोल रहे हैं। जब आपको मालूम है कि सब लोग भारतीय जनता पार्टी के मुताबिक बोल रहे हैं। इसके बावजूद भी जब आप चुप हैं तो, लोगों में मैसेज है कि कहीं ना कहीं आपको भारतीय जनता पार्टी से राहत चाहिए। इसलिए इस तरह का बयान दे रहे हैं। बाहर दिखाने के लिए कुछ और अंदर दिखाने के लिए कुछ और।

जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि इस बयान से हमारी पार्टी पूरी तरह से असहज हो गई है। जब पूछा गया उपेंद्र कुशवाहा से कि आप गठबंधन में रहने से आप लोगों को नुकसान हो रहा है तो उन्होंने कहा कि नुकसान जैसी कोई बात नहीं है। लेकिन, यदि आप भारतीय जनता पार्टी की मदद करेंगे और उनके नेता लगातार बीजेपी की मदद वाले बयान बोल देते रहेंगे तो, हम तो असहज हो ही जाएंगे।

एक ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में जगदानंद सिंह कुछ और बोल रहे हैं शिवानंद तिवारी कुछ और बोल रहे हैं। पहले उन लोगों को आपस में बैठकर तय कर लेना चाहिए कि सोशल जस्टिस पर बात करना है या रामचरित मानस पर। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा की कार्रवाई क्या हो यह तो नहीं कर सकते लेकिन, जनता में यह मैसेज जरूर जाना चाहिए कि कार्रवाई होगी और अविलंब कार्रवाई हो।

डिप्टी CM पद पर कहा- दो साल से पवेलियन में बैठा हूं

उपेंद्र कुशवाहा ने अपने को डिप्टी सीएम बनने की बात पर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे तय कर दिया है कि क्या करना है? अब पार्टी को तय करना है कि मेरा मेरी उपयोगिता क्या होनी है लेकिन, यह तो सच है कि मैं पिछले 2 साल से पवेलियन में बैठा हूं और यह पार्टी और मुख्यमंत्री को तय करना है कि मैं क्या कर रहा हूं।

इधर, नीतीश कुमार को खुश करने के लिए JDU कार्यालय के बाहर पोस्टर

पटना में RJD कार्यालय के बाहर राजद महिला प्रदेश सचिव पूनम राय ने एक पोस्टर लगवाया है। पोस्टर में दिखाया गया है कि तीर से नीतीश कुमार, नरेन्द्र मोदी का पॉलिटिकल संहार करेंगे। नीतीश कुमार के साथ राहुल गांधी, लालू प्रसाद, तेजस्वी यादव, हेमंत सोरेन, अखिलेश यादव आदि को दिखाया गया है। नीतीश कुमार धनुष पर तीर को चढ़ाए हुए हैं। यह तीर नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू का चुनाव चिह्न भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Our Visitor

5999508
Users Today : 3
Users Yesterday : 4
Users Last 7 days : 49
Users Last 30 days : 630
Users This Month : 615
Users This Year : 1155
Total Users : 5999508
Views Today : 45
Views Yesterday : 92
Views Last 7 days : 759
Views Last 30 days : 3401
Views This Month : 3167
Views This Year : 7437
Total views : 6638524
Who's Online : 0
Your IP Address : 44.197.116.176
Server Time : 2024-03-29
- Advertisment -

Most Popular

न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव : जब भाषण देते हुए अचानक मंच पर ही रोने लगे BJP सांसद राधा मोहन सिंह

न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव : डा. राजेश अस्थाना, एडिटर इन चीफ, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह : ★चरखा पार्क के उद्घाटन के बाद भाषण देते समय सांसद राधा...

न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव : ‘मोतिहारी में पार्टी प्रत्याशी कोई हो, चुनाव मैं स्वयं लड़ूंगा’ : सांसद राधामोहन सिंह

न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव : डा. राजेश अस्थाना, एडिटर इन चीफ, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह : ★लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बीजेपी का ही होगा. मैं लड़ूं या...

न्यूज़ टुडे टीम फ़िल्म अपडेट : मुंबई बॉलीवुड के कार्यक्रम में मोतिहारी का जलवा, डा.राजेश अस्थाना, निशांत उज्ज्वल व अमित सर्राफ के साथ सम्मानित...

न्यूज़ टुडे टीम फ़िल्म अपडेट : मुम्बई मो. शहज़ाद खान : ब्यूरो चीफ, न्यूज़ टुडे टीम फ़िल्म अपडेट, मुम्बई ★मुम्बई में भोजपुरी सिनेमा के प्रसिद्ध अवार्ड...

न्यूज़ टुडे ब्रेकिंग अपडेट : सम्पूर्ण विश्व में चम्पारण के अतीत के अनछुए पहलुओं से रूबरू कराती फ़िल्म “चम्पारण सत्याग्रह” युगों युगों तक रामायण...

न्यूज़ टुडे ब्रेकिंग अपडेट : मोतिहारी रिंकू गिरी, स्थानीय संवाददाता  ★आज की युवा पीढ़ी चम्पारण सत्याग्रह को न के बराबर जानती है। उन्हें यह मालूम नही...

Recent Comments