न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव :
डा. राजेश अस्थाना, एडिटर इन चीफ, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह :
★मोतिहारी के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के वरीय नेता महेश राम ने नगर निगम चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। लगभग चालीस साल से मोतिहारी के लोकसभा चुनावों में श्री सिंह को स्थानीय जनता का सहयोग ऐसे ही नही मिलता रहा है। कहने को लहर में जीत बताया जाता है लेकिन याद रखिए मोदी लहर चालिस फिसदी रहा है तो राधामोहन सिंह का अपना भी साठ फीसदी। ऐसे नेता को पवन जायसवाल से जोड़ना बहुत ही छोटी समझ की बात होगी। पार्टी का कोई नेता,भले ही वह जिला स्तरीय हो, लेकिन पार्टी से जुड़ा है, ऐसे में स्थानीय विधायक या सांसद अलग कैसे हो सकता है। ★
मोतिहारी के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के वरीय नेता महेश राम ने नगर निगम चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। इन्होंने ने मोतिहारी के सांसद राधामोहन सिंह के विरोध में आए भाजपा विधायक पवन जायसवाल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। श्री राम ने कहा कि जिन लोगों को यह गलतफहमी है कि सांसद श्री सिंह को नीचे रखकर आगे की सीढ़ी पर चढ़ जाएंगे, ऐसे नेता रसातल में ही जाएंगे। उन्होंने ने कहा कि श्री सिंह नेता कम आज भी कार्यकर्ता ज्यादा दिखते हैं। उन्होंने ने 74 से पहले से कार्यकर्ता के रूप में पार्टी के साथ जुड़े रहे हैं। उनकी ईमानदारी और कार्यशैली पर कभी कोई सवाल नही उठाया गया। लगभग चालीस साल से मोतिहारी के लोकसभा चुनावों में श्री सिंह को स्थानीय जनता का सहयोग ऐसे ही नही मिलता रहा है। कहने को लहर में जीत बताया जाता है लेकिन याद रखिए मोदी लहर चालिस फिसदी रहा है तो राधामोहन सिंह का अपना भी साठ फीसदी। ऐसे नेता को पवन जायसवाल से जोड़ना बहुत ही छोटी समझ की बात होगी। पार्टी का कोई नेता,भले ही वह जिला स्तरीय हो, लेकिन पार्टी से जुड़ा है, ऐसे में स्थानीय विधायक या सांसद अलग कैसे हो सकता है। उस प्रत्याशी की मदद करना पार्टी और नैतिकता के आधार पर भी जरूरी है। यह सारी बातें नगर की जनता द्वारा ही बताइए गई है।
महेश राम ने अपने संवाद में कहा कि अगर ट्रेक्टर का ड्राइवर बहुत अनुभवी हो और उसे हेलिकॉप्टर उड़ाने के लिए दे दिया जाए तो दुर्घटना होना ही है। ठीक उसी तरह विधायक पवन जायसवाल अभी राजनीति का ट्रेक्टर चलाने सीखा है और एकाएक हेलिकॉप्टर उड़ाने की बात कर रहे हैं तो उनका एक्सीडेंट ही होगा। श्री राम ने अपने अनुभव से कहा कि नगर निगम चुनाव में जीत प्रकाश अस्थाना की होगी इसमें संदेह नहीं है लेकिन इस चुनाव को राधामोहन सिंह के व्यक्तित्व से जोड़ना उचित नहीं है। वे बहुत ऊपर लेवल के लोग हैं। उन्होंने ने चंपारण में जनसंध के समय से ही इस पार्टी के लिए कार्यकर्ता के रूप में अपने को समर्पित किया है और आज भी कार्यकर्ता ही हैं।