न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव :
डा. राजेश अस्थाना, एडिटर इन चीफ, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह :
★गुरुदेव रविन्द्र नाथ टैगोरे के भाई श्री सत्येन्द्र नाथ टैगोर भारत के पहले (आजादी से पहले) आईसीएस (इन्डियन सिविल सर्विसेज) थे। उन्हीं की याद में यह सम्मान प्रशासनिक अधिकारियों को देने का निर्णय आईएमजेयू एवं चंपारण प्रेस क्लब ने संयुक्त रूप से लिया। इसके पहले संस्करण के तहत यह सम्मान मोतिहारी के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक को उनके अतुलनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया।★
चंपारण प्रेस क्लब के पत्रकारों द्वारा जिला समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी कक्ष में पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक को जिले में उनके अतुलनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया।सत्येंद्र नाथ टैगोर सम्मान से सम्मानित किया गया।
इंडियन मीडिया जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश्वर गौतम ने बताया की इन्डियन मीडिया जर्नलिस्ट यूनियन (आईएमजेयू) और चंपारण प्रेस क्लब, पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक को सत्येन्द्र नाथ टैगोर सम्मान-2022 से सम्मानित कर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
गुरुदेव रविन्द्र नाथ टैगोरे के भाई श्री सत्येन्द्र नाथ टैगोर भारत के पहले (आजादी से पहले) आईसीएस (इन्डियन सिविल सर्विसेज) थे। उन्हीं की याद में यह सम्मान प्रशासनिक अधिकारियों को देने का निर्णय आईएमजेयू एवं चंपारण प्रेस क्लब ने संयुक्त रूप से लिया। इसके पहले संस्करण के तहत यह सम्मान मोतिहारी के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक को उनके अतुलनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया।
जिलाधिकारी महोदय ने अपने तीन साल के कार्यकाल में जो काम किया है, उसकी गूँज मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री प्रशिक्षण केंद्र तक पहुँची है। कोरोना टीकाकरण में मोतीहारी का नाम देश में पहले स्थान पर लाने वाले, जल संरक्षण की दिशा में बेहतर काम कर जलशक्ति मंत्रालय से मोतीहारी को राष्ट्रीय अवार्ड दिलवाने वाले जिलाधिकारी श्री शीर्षत ने वाकई ऐसे काम किए है, जिसकी छाप आने वाले कई सालों तक प्रशासनिक क्षेत्र में देखने को मिलेगी।
जिलाधिकारी द्वारा चलाए गए गार्डियन ट्री ऑफ़ चंपारण अभियान ने बिहार सरकार को इतना अधिक प्रभावित किया कि बिहार सरकार ने उनकी इस पहल की तर्ज पर एक राज्यव्यापी पहल “हेरिटेज ट्री ऑफ़ बिहार” की घोषणा कर दी।
समाज, प्रशासन, लोककल्याण, पर्यावरण के क्षेत्र में उन्होंने कई मील के पत्थर को पार किया है और ऐसे-ऐसे रिकॉर्ड बनाए है, जो निश्चित तौर पर आने वाले नए प्रशासनिक अधिकारियों के लिए किसी रेफ़रेन्स बुक या कहे कि ट्रेनिंग मैटेरियल साबित होंगे।
इस अवसर पर चंपारण प्रेस क्लब के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी पत्रकार बंधुओं को स्नेह पूर्वक “पीर मोहम्मद मुनीश सम्मान” मोमेंटो प्रदान किया गया। साथ ही सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार भी सम्मानित किए गए।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अरुण तिवारी, पंकज कुमार, पंकज कुमार 1, राजीव रंजन, रितेश कुमार, अरुण कुमार, विनोद सिंह, सचिन पांडेय, शशि शेखर, पुरुषोत्तम मिश्रा, गोल्डन कुमार, सुदिष्ट नारायण ठाकुर, प्रशांत कुमार, आनंद प्रकाश, कैलाश गुप्ता, रंजीत कुमार, अमित कुमार, ब्रजेश झा, राजेंद्र प्रसाद, अरमान कुमार,आलोक कुमार,इन्तजारुल हक़ सहित अन्य पत्रकार बंधु उपस्थित थे।
बधाइयों का तांता लगा
जिलाधिकारी को मिले इस सम्मान से जिले के संस्कृतिकर्मी, पदाधिकारीयों ने बधाई दी है। फ़िल्म अभिनेता- निर्देशक डा. राजेश अस्थाना, प्रसिद्ध गाँधीवादी व गाँधी संग्रहालय के सचिव ब्रजकिशोर सिंह, समाजसेवी आलिशा सिन्हा, महिला सशक्तिकरण मंच की अध्यक्ष प्रो. बबिता श्रीवास्तव, समाजसेवी सुरेन्द्र पाण्डेय के साथ साथ जिला आपूर्ति पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोतिहारी सदर, भूमि उप समाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई आदि ने बधाई देते हुए कहा कि जिलाधिकारी को मिले इस सम्मान से पूरा जिला गौरवान्वित हुआ है।