
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पटना- बिहार/ नई दिल्ली :
समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मुलाकात संभावनाओं को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं है. वो निजी काम से दिल्ली आए हैं.
लालू से मिलने की बात गलत
अपने इस्तीफे का ऐलान करने वाले मदन सहनी शनिवार को अचानक दिल्ली पहुंच गए. जहां रविवार को आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से उनकी मुलाकात की अटकलें लगाई जा रही थी. हालांकि अब उन्होंने ऐसी किसी संभावनाओं से इंकार कर दिया है. सहनी ने कहा कि लालू से मिलने का न तो कार्यक्रम है और न ही इसकी जरूरत है.
नीतीश ही मेरे नेता
मदन सहनी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नाराजगी की खबरों को भी आधारहीन बताया है. उन्होंने कहा कि वे आज भी जेडीयू में हैं और आगे भी रहेंगे. जहां तक नेता की बात है तो उन्होंने स्पष्ट किया कि नीतीश कुमार ही उनके नेता है.
निजी काम से दिल्ली आया हूं
वहीं, अचानक दिल्ली दौरे पर उन्होंने कहा कि दरअसल उनका एक रिश्तेदार बीमार है, जो यहां अस्पातल में भर्ती है. उन्हीं को देखने के लिए मुझे अचानक दिल्ली आना पड़ा है. दिल्ली दौरे का सियासी मकसद तलाशना या लालू यादव से मुलाकात की बात करना महज अटकलें हैं, इसका सच्चाई से कोई वास्ता नहीं है.